नयी दिल्ली 23 नवम्बर, सरकार देश के उन बासठ जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय खोलेगी, जहां अब तक ऐसे विद्यालय नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इन विद्यालयों की स्थापना में 28 अरब 71 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
बारहवीं योजना के दौरान इन विद्यालयों पर एक अरब नौ करोड़ 53 लाख रुपए खर्च होंगे और उसके बाद 2017-18 से 2024-25 के बीच 27 अरब 61 करोड़ 56 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इन विद्यालयों की स्थापना से 35 हजार छात्रों को लाभ होने की उम्मीद है और इनमें मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा दी जा सकेगी। इनसे लगभग तीन हजार लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। इसके अलावा कई लोगों को परोक्ष रूप से भी रोजगार उपलब्ध होगा।
इस समय देश भर में 591 जवाहर नवोदय विद्यालय चल रहे हैं। नये विद्यालयों में से ग्यारह छत्तीसगढ़, आठ गुजरात, सात दिल्ली, पांच-पांच जम्मू कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश, चार-चार त्रिपुरा और मेघालय,तीन-तीन मध्यप्रदेश और कर्नाटक, दो-दो पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा अरुणाचल प्रदेश तथा एक-एक अंडमान निकोबार, राजस्थान, हरियाणा तथा महाराष्ट्र में खोले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें