जम्मू, 24 नवंबर, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज सत्तारूढ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अाराेप लगाया कि इस गठबंधन सरकार के कार्यकाल में जनता ने केवल रक्तपात और गोलियाें का दौर देखा है। श्री अब्दुल्ला ने किश्तवार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा ''पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को अब जवाब देने की जरूरत हैं क्याेंकि 'गोली से नहीं बोली से'का उनका नारा खत्म हो चुका है आैर उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद राज्य की जनता घाटी में गोलियों और पैलेट्स गोली का दौर देख रही है।'' उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि घाटी में शांति के लिए भारत, पाकिस्तान के अलावा सभी संबद्ध लोगों को बातचीत में शामिल करने के वादे का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि राजनीतिक बंदियों की रिहाई के वादे का क्या हुआ? वर्तमान में युवाओं से सभी जेलों को भर दिया गया है तथा आजकल जितना जन सुरक्षा कानून पीएसए लगाया जा रहा है उसे पहले कभी नहीं लगाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने घाटी में जारी हिंसा का बेहद दर्दनाक बताया।
गुरुवार, 24 नवंबर 2016
कश्मीर में रक्तपात और गोली का दौर : उमर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें