नवादा 24 नवंबर, बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज तड़के अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर एक सिनेमा हॉल पर बमों से हमला कर दिया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने यहां बताया कि सोनारपट्टी रोड स्थित एक सिनेमा हॉल पर अपराधियों ने दो बम फेंके हैं । तड़के हुयी बम विस्फोट इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । श्री पांडेय ने बताया कि इस घटनाक्रम का वीडियो फूटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है । फूटेज में देखा गया है कि चेहरा छुपाये दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है । घटनास्थल से एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा गया है कि रंगदारी में मांगे गये रुपये नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है । इसबीच सिनेमा हॉल के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उनसे 50 लाख रूपए रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर शिवदयाल विगहा गांव स्थित उनकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले 17 नवंबर को वह इसका विरोध किया था जिसे लेकर उनके साथ मारपीट की गई थी। श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में उन्होंने शिवदयाल विगहा निवासी जीतू सिंह, बद्री सिंह और सतीश सिंह के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कराये जाने से नाराज इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर घटना के विरोध में उग्र लोगों ने लाल चौक के निकट सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया है। उग्र लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे है । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने के प्रयास में लगे हैं ।
गुरुवार, 24 नवंबर 2016
50 लाख रंगदारी नहीं देने पर सिनेमा हॉल पर बमों से हमला
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें