लखनऊ,23 नवम्बर। अंकुर युवा चेतना षिविर व एक्षन एड लखनउ के द्वारा जय षंकर प्रसाद सभागार,कैसरबाग में मुस्कान परियोजना के तहत षिक्षा का अधिकार कानून 2009 के मानको के अनुरूप ब्लाॅक स्तर पर बाल मैत्रिक विद्यालय की पैरवी करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति प्रेरकों व षिक्षा स्वयंसेवको का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यषाला के उददेष्य पर चर्चा करते हुए अंकुर युवा चेतना षिविर की निदेषक सुश्री ज्योति खरे ने उपस्थित प्रतिभागियों को मुस्कान परियोजना पर चर्चा करते हुए बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति प्रेरक व षिक्षा स्वयंसेवक, विद्यालय प्रबंधन समितियाॅ ,प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्राधानाचार्य व षिक्षक,पंचायतेें,षिक्षा स्वयंवको,समुदाय आधारित संगठन तथा स्वयंसेवी संस्थाएॅ मिलकर ब्लाॅक स्तर पर षिक्षा का अधिकार कानून 2009 के मानको के अनुरूप बाल मैत्रिक विद्यालय की पैरवी कर सकते है। इस अवसर पर एक्षन एड लखनउ के प्रतिनिधि नाजिष ने कहा कि यह परियोजना यूनिसेफ के सहयोग से प्रदेष के 5 अन्य जिलो में भी चल रही है। इसमें हमने काफी सफलता भी अर्जित की है पर अभी ओर प्रयासो की आवष्यकता है।
इस अवसर पर संस्था के सचिव डाॅ0 खुषवन्त सिंह ने षिक्षा का अधिकार कानून 2009, को सफल बनाने के लिए समुदाय एवं जनभागीदारी के लिए आवाहन करते हुए कहा कि समुदाय की सषक्त भागेदारी से ही षिक्षा का अधिकार सफल बनेगा। उन्होने बाल मैत्रिक विद्यालय व विद्यालय प्रबंधन समितियों को बेहतर बनाने की रणनीति पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति प्रेरकों व षिक्षा स्वयंसेवको ने गत तिमाही में किए के प्रयासों को साझा किया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि इस कार्य के लिए समन्वित प्रयासो की आवष्यकता है व हमें नियमित अंतराल पर इसकी समीक्षा करनी चाहिए हम इस दिषा में कितना आगे बढे है। इस अवसर पर आये प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्राध्यानचार्यो व षिक्षको ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है व इससे उन्हें भी अपना कार्य करने में समुदाय से सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्रम में लखनऊ जनपद के सभी 9 ब्लाॅको से विद्यालय प्रबंधन समितियों के सदस्यों, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्राधानाचार्य व षिक्षको,पंचायत के सदस्यों,षिक्षा स्वयंवको ने प्रतिभाग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें