पटना, 26 नवम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद ने क्यूबा क्रांति का महान नेता तथा विष्व क्रांतिकारियों के महान प्रेरक कामरेड फिदेल कास्त्रों के निधन पर हार्दिक दुख व्यक्त किया है। आज यहां पार्टी के राज्य कार्यालय से प्रेस को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिदेल कास्त्रों ने 1959 में चेग्वेवारा तथा अन्य क्रांतिकारियों के साथ मिलकर क्यूबा क्रांति को संपन्न किया तथा बैटिस्ता शासन को समाप्त करके पहली बार पष्चिमी जगत में क्यूबा में एक समाजवादी राज्य की स्थापना की । फिदेल कास्त्रों ने अमरीकी साम्राज्यवाद के सतत दुष्प्रचारों और हस्तक्षेपों को विफल करते हुए आधुनिक समाजवादी क्यूबा के निर्माण में अपनी ऐतिहासिक भूमिका अदा की। इसकी बदौलत क्यूबा में एक निरक्षरता, भूख एवं रोग मुक्त समाज का निर्माण हो सका। फिदेल कास्त्रों की जान पर खतरे भी आये और अमरीकी साम्राज्यवाद की ओर से लंबे काल तक क्यूबा की आर्थिक नाकेबंदी भी की गई, फिर भी वे समाजवादी क्यूबा के निर्माण एवं प्रगति से नहीं डिगे।कास्त्रों महान माक्र्सवादी चिन्तक और क्रांतिकारी योद्धा थे। वे भारत तथा भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन के सच्चे मित्र थे। उन्होंने निर्गुट आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और उस आंदोलन को एक नई दिषा दी।उनकी मृत्यु से न सिर्फ क्यूबा को बल्कि संपूर्ण संसार तथा क्रांतिकारी आंदोलन को नुकसान हुआ है।
रविवार, 27 नवंबर 2016
कामरेड फिदेल कास्त्रों के निधन पर दुख व्यक्त किया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें