पटना 23 नवम्बर, नोटबंदी पर बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक दलों में मतभिन्नता के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ.अशोक चौधरी ने आज दो टूक शब्दों में कह दिया कि नोटबंदी पर उनकी पार्टी आमलोगों के साथ खड़ी है और पार्टी आलाकमान आज कहे तो कांग्रेस बिहार में गठबंधन से अलग हो जायेगी । नोटबंदी के मुद्दे पर यहां करगिल चौक से जेपी गोलंबर गांधी मैदान तक आयोजित कांग्रेस के विरोध मार्च के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौधरी से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी इसका विरोध कर रही है, इसपर उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया और सोच है। बिहार कांग्रेस भले ही महागठबंधन में है, लेकिन वह अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रति उत्तरदायी है। महागठबंधन के प्रति नहीं। डॉ.चौधरी ने कहा कि श्री नीतीश कुमार नोटबंदी के पक्ष में हैं, यह उनके राजनीतिक दल का विचार है, जबकि कांग्रेस नोटबंदी का विरोध कर रही है। हर पार्टी अपने सिद्धांत पर अमल करके आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने आलाकमान के निर्देश पर बिहार में नोटबंदी की वजह से होने वाली परेशानी को देखते हुए विरोध मार्च का आयोजन किया था। नोटबंदी पर कांग्रेस आमलोगों के साथ खड़ी है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आलाकमान के निर्देश पर ही बिहार कांग्रेस ने महागठबंधन का साथ दिया था। यदि आलाकमान का निर्देश हो तो आज ही बिहार में गठबंधन टूट सकता है और उनकी पार्टी सरकार से अलग हो सकती है । डा.चौधरी ने कहा कि भाजपा की नीति अडानी और अंबानी के हित में है न कि जनता के हित में। किसान परेशान हैं। देश आर्थिक मंदी के दौर में है। अब प्रधानमंत्री नोटबंदी पर जनता से 10 सवाल पूछ रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस सर्वे में फर्जीवाड़ा होगा और सरकार बता देगी कि 80 प्रतिशत जनता नोटबंदी के पक्ष में है, जबकि अधिकांश जनता नोटबंदी के खिलाफ है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वह जनता की मुसीबत के वक्त साथ थी और रहेगी । उन्होंने कहा कि कालेधन के मुद्दे पर सबको बोलने की पूरी छूट है। एक मुद्दे पर एक पार्टी का रुख दूसरे से अलग हो सकता है, इससे महागठबंधन की एकता पर असर नहीं पड़ने वाला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें