जहानाबाद में भाकपा-माले की राज्यस्तरीय सांगठनिक कार्यशाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

जहानाबाद में भाकपा-माले की राज्यस्तरीय सांगठनिक कार्यशाला

cpi-ml-workshop-jahanabad
भाकपा-माले की बिहार राज्य कमिटी ने आज 23 नवम्बर को जहानाबाद जिले के किनारी बाजार में एकदिवसीय राज्यस्तरीय सांगठनिक कार्यशाला का आयोजन किया है. बढ़ते सामंती-सांप्रदायिक फासीवादी खतरे का मुकाबला करने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गयी है. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए भाकपा-माले केंद्रीय कमिटी के सदस्य व कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन काॅ. रामजतन शर्मा ने कहा कि देश में फासीवाद का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा व संघ गिरोह ने राष्ट्रवाद की आड़ में आम जनता पर हमला बोल दिया है. दलितों-अल्पसंख्यकों-महिलाओं-छात्र-नौजवानों को खासकर निशाना बनाया जा रहा है. अब सरकार ने नोटबंदी के जरिए देश में आर्थिक आपातकाल थोप दिया है. उन्होंने कहा कि इस नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आने वाला है, बल्कि इससे केवल आम जनता को ही परेशानी हो रही है. संघ गिरोह के फासीवादी अभियान का मुकाबला कम्युनिस्ट पार्टी का मजबूत संगठन ही कर सकता है. इसलिए आज कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन को एक बार फिर से चुस्त-दुस्स्त करने, व्यापक और मारक बनाने की आवश्यकता है. कार्यशाला में भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर, भोजपुर के जिला सचिव जवाहर लाल सिंह, सिवान जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी सहित सभी जिलों के सचिव और सांगठनिक सेल के सदस्य भाग ले रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: