डाटाविंड का भारतीय टैबलेट बाजार पर दबदबा कायम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 नवंबर 2016

डाटाविंड का भारतीय टैबलेट बाजार पर दबदबा कायम

datawind-tablete
नई दिल्लीःः डाटाविंड इंक. (टीसीएक्स: डीडब्ल्यू), उभरती अर्थव्यवस्थाओं को सस्ती दरों पर इंटरनेट सुलभ कराने वाली प्रमुख कम्पनी का 33 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरी तिमाही 2016 में टैबलेट बाजार पर दबदबा कायम है। सैमसंग 16 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत में 0.97 मिलियन टैबलेट की बिक्री (शिप) हुई जो सिलसिलेवार देखने पर रिकार्ड लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हालांकि सीवाई 2015 की इसी तिमाही में टैबलेट सेगमेंट में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आई थी। डाटाविंड के प्रेज़िडेंट और सीईओ श्री सुनीत सिंह तूली ने कहा ‘सीएमआर रिपोर्ट से स्पष्ट है कि भारत की एक बड़ी आबादी को हमारी प्रतिस्पर्धी कम्पनियांे की तुलना में डाटाविंड के टैबलेट पसंद हैं। यह वाकई सम्मान की बात है। ग्राहकों ने हमें बड़े उत्साह से अपनाया और हम उनके आभारी हैं। दरअसल हम कई वजहों से दूरदराज के ग्राहकों तक पहंुचने में कामयाब रहे हैं जैसे हमारे डिवाइस के साथ फ्री इंटरनेट की सुविधा; निर्माण के लिए हमारे स्थानीय संयंत्र, पेटेंट तकनीकी और सबसे बढ़ कर हमारी दमदार और प्रतिबद्ध टीम।’   

श्री तूली ने बताया, ‘‘आम जनता के लिए भी सस्ते हमारे टैबलेट और यूनिक मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिवीटी के साथ हमें पूरा विश्वास है कि डाटाविंड ने पूरी दुनिया के लाखों लोगों के हाथ में इंटरनेट की सुविधा दी है और इस दिशा में सभी बाधाओं को दूर किया है। हम कीमतों को इस स्तर तक कम करना चाहते हैं कि तकनीकी सही मायनों में ‘जन-जन’ की पंहुच में हो और सही अर्थों में तकनीकी का प्रजातांत्रीकरण हो जाए।’’  डाटाविंड ने ऐसे प्रोडक्ट की कीमत अधिक होने की आम समस्या दूर कर दी है। यह पुराने मोबाइल नेटवर्क पर भी अच्छी इंटरनेट कनेक्टीविटी सुनिश्चित करती है। इसका सपना तीन अरब लोगों के लिए इंटरनेट सुलभ करना है जो अब तक इस सुविधा से वंचित हैं। डाटाविंड का आज की भारी प्रतिस्पर्धा के बावजूद इतना सफल होना इस बात का प्रमाण है कि यह एकमात्र टैबलेट निर्माता कम्पनी है जो भारत में वाकई बहुत कम कीमत पर प्रोडक्ट पेश करती रही है। डाटाविंड के डिवाइस के साथ एक साल के लिए फ्री अनलिमिटेड वेब की सुविधा और सबसे सस्ते प्लान उपलब्ध हैं। इसकी अनोखी, पेटेंट तकनीकी से वेब ब्राउजिंग के लिए आवश्यक डाटा की मात्रा में 97 प्रतिशत तक की कमी आ जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: