नोटबंदी की योजना भाजपा अध्यक्ष को की गई थी लीक : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

नोटबंदी की योजना भाजपा अध्यक्ष को की गई थी लीक : कांग्रेस

demonetisation-plan-was-leaked-to-the-bjp-chief-congress
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा से कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करोड़ों रूपए बैंकों में जमा कराए और कराेड़ों रूपए नकद देकर जमीन की खरीदारी की,  जिससे साफ हाेता है कि नोटबंदी की योजना लीक की गई थी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी सांसद सुष्मिता देव तथा राजीव गौड़ा ने यहां संसद भवन परिसर में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को भ्रष्ट पार्टी करार दिया और कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा से कुछ समय पहले पार्टी ने कोलकाता में तीन कराेड़ 80 लाख रूपए बैंक में जमा कराए। इससे पहले बिहार सहित कई राज्यों में भाजपा ने नकदी में करोड़ों रूपए की जमीन खरीदी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा भले ही प्रचारित कर रही है कि नोटबंदी की सूचना वित्त मंत्री तक को नहीं दी गई थी , लेकिन उसने जिस तरह से जमीन, ज्वैलरी और बैंक खातों में नकदी का इस्तेमाल किया उससे स्पष्ट है कि योजना पहले पार्टी अध्यक्ष को लीक कर दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: