नयी दिल्ली, 25 नवंबर, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा से कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करोड़ों रूपए बैंकों में जमा कराए और कराेड़ों रूपए नकद देकर जमीन की खरीदारी की, जिससे साफ हाेता है कि नोटबंदी की योजना लीक की गई थी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी सांसद सुष्मिता देव तथा राजीव गौड़ा ने यहां संसद भवन परिसर में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को भ्रष्ट पार्टी करार दिया और कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा से कुछ समय पहले पार्टी ने कोलकाता में तीन कराेड़ 80 लाख रूपए बैंक में जमा कराए। इससे पहले बिहार सहित कई राज्यों में भाजपा ने नकदी में करोड़ों रूपए की जमीन खरीदी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा भले ही प्रचारित कर रही है कि नोटबंदी की सूचना वित्त मंत्री तक को नहीं दी गई थी , लेकिन उसने जिस तरह से जमीन, ज्वैलरी और बैंक खातों में नकदी का इस्तेमाल किया उससे स्पष्ट है कि योजना पहले पार्टी अध्यक्ष को लीक कर दी गई थी।
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
नोटबंदी की योजना भाजपा अध्यक्ष को की गई थी लीक : कांग्रेस
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें