भारतीय महिला टीम के अंक कटे, बीसीसीआई नाराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

भारतीय महिला टीम के अंक कटे, बीसीसीआई नाराज

icc-awards-pak-women-full-points-for-ind-series
नयी दिल्ली,23 नवंबर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ पहले से तय द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज रद्द करने के कारण छह अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(अाईसीसी) के बीच विवाद पैदा हो गया है। भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीमों को एक अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने का कार्यक्रम था लेकिन दोनों देशों के बीच मौजूदा तनावपूर्ण रिश्तों के बाद इस सीरीज को भारत ने रद्द कर दिया। द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के परिणामस्वरूप भारतीय महिला टीम के छह अंक काट लिये गये हैं। आईसीसी के इस कदम ने भारतीय बोर्ड को काफी नाराज कर दिया है और उसने वैश्विक संस्था के समक्ष अपना विरोध भी दर्ज कराया है। दिलचस्प है कि ऐसा तब हुआ जब वैश्विक संस्था की कमान बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर के हाथों में है। भारतीय बोर्ड ने अपनी दलील में कहा है कि पाकिस्तान के साथ सीरीज के लिये सरकार की अनुमति चाहिये ऐसे में टीम को इसके लिये दंडित नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अनुराग ठाकुर कई बार दोहरा चुके हैं कि सीमा पर चल रहे तनाव और भारतीय सैनिकों की लगातार शहादत के बीच पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संभव नहीं है। इस बीच माना जा रहा है कि महिला क्रिकेट टीम के साथ हुये इस भेदभाव के विरोधस्वरूप पुरूष टीम चैंपियंस ट्राफी से भी हट सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: