कुम्भकार समाज विकास परिषद का तहसील स्तरीय सम्मेलन समपन्न
- समाज अशिक्षा को मिटाने ने लिए संकल्प ले--खेमचन्द प्रजापति
पारा--- आज रविवार को झाबुआ तहसील की कुम्भकार समाज विकास परिषद के द्वारा तहसील स्तरीय सम्मेलन का आयोजन नगर के शितलामाता मंदिर परिसर पर किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमचन्द प्रजापति, विशेष अतिथी मुन्ना प्रसाद प्रजापति व कार्यक्रम के अध्यक्ष शेलेन्द्र चोहान तहसील प्रवक्ता कुंभकार समाज सरदारपुर थे। कार्यक्रम मे उपस्थित समाजजनो को संबांधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की प्रजापति समाज मे आज करिब 29 जातिया हे जोकि अलग अलग 84 पंच पंचायतो मे बटा हे। जिसको की आज संगठीत होने की जरुरत हे। कुंभकार समाज विकस परिषद सभी को एक जाजम पर लाने का प्रयास कर रही हें जिससे की समाज मे किसी भी प्रकार का भेद भाव नही रहे। कुभंकार समाज के पिछडने का मुख्य कारण हे अशिक्षा । इस अशिक्षा को दुर करने के लिए समाज के लोग अपने बच्चो को मिडिल क्लास तक पढाए उसके बाद अपने बच्चो को विकास परिषद मे देवे परिषद अपने खर्चे से बच्चो को उच्च शिक्षा दिलवायगी व बाद बच्चो की नोकरी लगवाकर उनका विवाह भी निःशुल्क करेगी। इसके लिए परिषद ने सात स्कुलो के लिए मान्यता ली हे जो की शिध्र ही बांग व निसरपुर आदी जगहो पर आरंभ होगी। बढे बच्चो के लिए होस्टल भी शिघ्र ही बनवाया जावेगा। साथ ही अगले सत्र से परिषद द्वारा एक बैंक खेाला जायेगा जिसमे समाज कि विधवा निराश्रीत बेन बेटीयो को ण्क लाख तक को लोन देकर उनको रोजगार दिया जावेगा जो कि पांच वर्षेा मे देय होगा वह भी नब्बे हजार शेष रकम परिषद देवेगी। अगले वर्ष परिषद द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन बडवानी मे किया जावेगा जिसमे एक सो जोडो के विवाह का लक्ष्य रखा गया हे। साथ ही सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ का लाभ भी समाज को दिलवाया जावेगा। इसके लिए सभी समाज जन अशिक्षा को दुर करने का संकल्प ले। इससे पुूर्व कार्यक्रम के अध्यक्ष शेलेन्द्र चोहान व मुन्नाप्रसाद प्रजापति,महेन्द्र प्रजापति,मोहनलाल प्रजापति व समाज के उधोगपति सीए ओमप्रकाश प्रजापत ने भी अपने उदबोधन मे समाज मे शिक्षा के अंधकार को दूर कर समाज को पिछडे पन से दुर कर आगे लाने के समाज के प्रत्येक आदमी को शिक्षित होने पर जोर दिया। इससे पुर्व अतिथयो ने शितलामाता के मंदिर मे पुष्पमाल माता को अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया पश्चात अतिथियो का स्वागत समाज जनो व पदाधिकारीयो ने किया वही समाज के वरिष्ठ जनो का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष व अतिथियो द्वारा किया गया। व समाज मे वरिष्ठो द्वारा किए गए उल्लेखनिय कार्यो की प्रसंसा की गई व आगे भी मार्ग दर्शन देने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर झाबुआ तहसील के अध्यक्ष रामचन्द्र नाथुलाल प्रजापति पारा,उपाध्यक्ष महेश कस्तुरचन्द प्रजापति झाबुआ, सचिव कन्हेयालाल मांगीलाल प्रजापति झाबुआ,कोषाध्यक्ष परमानन्द गोपाल प्रजापत पारा,संगठन मंत्री प्रेमचन्द रामाजी प्रजापति पारा, ग्रामीण स्तर की कार्यकारीणी के अध्यक्ष कन्हेयालाल पुनमचन्द प्रजापति ,उपाध्यक्ष मुलचंद गणपतलाल प्रजापति,सचिव राजमल रामाजी प्रजापति,कोषाध्यक्ष रमणलाल गंगाराम प्रजापति, संगठन मंत्री गंेदालाल नारायणजी प्रजापति । नाथुलाला प्रजापति गोपाल प्रजापति बगदीराम प्रजापति पुनमचंद प्रजापति सहीत कल्याणपुरा, कालीदेवी, उमरकोट, बरमण्डल, राजगढ ,भानगड, जोलना कंवलखेडा व झाबुआ सहीत आसपास के बडी संख्या मे समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामचंद प्रजापत ने किया व आभार कन्हेयालाल प्रजापत ने माना।
ग्रीन पार्क कालोनी में विधायक एवं नपा अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क
- नागरिकों की मांग पर तत्काल मुर्हया की कचारा वाहन गाडी
- प्रकाष एवं अन्य मौलिक सुविधाओं को दिये जाने का दिलाया भरोसा
झाबुआ । स्थानीय हरिभाई की बावडी स्थित नैचरल ग्रीन पार्क कालोनी, के रहवासियों द्वारा कालोनी में सफाई को लेकर कचरा वाहन की मांग विधायक षांतिलाल बिलवाल एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया से की जाती रही है । कालोनीवासियों की मांग को देखते हुए रविवार को विधायक षांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भाजपा प्रदेष कार्यसमिति के सदस्य षैलेश दुबे ने नागरिकों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए कालोनीवासियों की समस्याओं को लेकर गी्रन पार्क कालोनी का जनसंपर्क किया । इस अवसर पर कालोनीवासियों ने अतिथियों के स्वागत के लिये छोटा सा कार्यक्रम आयोजित करके विधायक श्री बिलवाल, नपा अघ्यक्ष धनसिंह बारिया एवं प्रदेष कार्यसमिति के सदस्य षैलेश दुबे को ज्ञापन सौप कर कालोनी की समस्याओं के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत गी्रनमार्क कालोनी में प्रतिदिन नियमत रूप से कचरा वाहन भेजने की मांग की। इस अवसर पर कालोनी के अनील नायक ने कार्यक्रम का संचालन करते हु अतिथियों का स्वागत किया और कालोनी की विभिन्न समस्याओं मुख्य रूप् से कचरावाहन भेजने के लिये अनुरोध किया । इस अवसर पर प्रदेष कार्यसमिति के सदस्य षैलेश दुबे ने नगपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं विधायक षांतिलाल बिलवाल के प्रयासों से नगर की जीवन दाहिनी नल जल योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 47 करोड की लागकी इस योजना का कार्य प्रारंभ हो जावेगा तथा आगामी दो वर्श में न सिर्फ नगर वरन आसपास के ग्रामों को भी भरपूर पेयजल सुविधा मिलेा और इस योजना से अगामी 100 बरसों तक आधुनिक तरिके से जिरो बेक्टिरिया जल का प्रदाय हो सके ऐसी व्यवस्था की गई है । श्री दुबे ने विधायक द्वारा अंचल के सतत विकास ा जिक्र करते हुए अभी तक 6-6 करोड कीलागत के 12 से अधिक बैराजों के निर्माण, सडकों के निर्माण, हेंडपंपो के खनन कार्य के अलावा 10 करोड की लागत के नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक के प्रयास से रामकुल नाले से बस स्टेंड तक के लिंक रोड के निर्माण, कल्याणमार्ग पर 60 लाख की लागत के रोड की स्वीकृति आदि की जानकारी देते हुए ग्रीनपार्क कालोनी की सभी समस्याओं को गंभीरता से निराकृत कराने की बात कहीं ।वही उन्होने विधायक एवं नपा अध्यक्ष के प्रयासों ने बसस्टेंड से कलेक्टारेट तक जोडने वाले वेकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य की शुरूवात का श्रेय देते हुए जिला कलेक्टर द्वारा उक्त रोड के बारे मे निभाई गई सकारात्मक भूमिका के बारे में बताया। नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह ने भी कालोनीवासियों की मांग को प्राथमिकता देते हुए तत्काल फोन करके कचरा वाहन बुलवाकर पूरी कालोनी की नियमित सफाई कराने की व्यवस्था करके इस मांग को तत्काल पूरा करने से कालोनीवासियों ने हर्श व्यक्त किया । विधायक षांतिलाल बिलवाल ने संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पूरे मार्ग पर प्रकाष व्यवस्था करने तथा कालेज से लेकर कालोनी तक स्ट्रीट लाईट लगाने के लिये प्रस्ताव तैयार कर क्रियान्वित कराने की बात कहीं । उन्होने पीएम श्री मोदी के स्वछता अभियान के तहत कालोनी की नियमित साफ सफाई कराने के लिये नगरपालिका की भूमिका की प्रसंषा की । इस अवसर पर कालोनी के अनील नायक हेमेंन्द्र पाठक, रामनारायण चैरसिंया, अजय जैन, नगर भाजपा महामंत्री राजाठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा,इरषाद कुर्रेषी,छितूसिंह मेडा, संगीता पलासिया, पियूश सोनी, सहित बडी संख्या में कालोनी वासी एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । आभार षैलेन्द्र पंवार ने व्यक्त किया । इस अवसर पर कचरा वाहन को भी कालोनीवासियों की उपस्थिति में रवाना किया गया ।
स्पेषल टाक्स फोर्स के सफाई कर्मियों के साथ किया समरसता भोज
- विधायक एवं नपा अध्यक्ष ने श्रेश्ठ काम करने वारले सफाई कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोशणा की ।
झाबुआ । नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों ने कभी सपने मे भी नही सोचा होगा कि स्वयं विधायक षांतिलाल बिलवाल , नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं भाजपा प्रदेष कार्यसमिति के सदस्य षैलेश दुबे उनके साथ सामाजिक समरता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए संग में भोजन करेगें वही भी एक होटल में एक साथ बैठ कर । नगरपालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत 30 सफाईकर्मियों की एक विषेश टास्क फोर्स गठित की है जो नगर में स्वच्छता के काम को एकजूट होकर टीम भावना के साथ ईमानारी से निर्वाह करती है । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने बताया कि दीपावली के अवसर पर 18 अक्तुबर से 20 युवा सफाईकर्मीयों एवं 20 महिला सफाई कर्मियों की 30 व्यक्तियों की एक स्पेष्यल टाक्स फोर्स नगर में हर जगह स्वच्छता एवं साफ सफाई के कार्य को प्राथमिकता से करने के लिये कठित की गई थी । रमेष कटारा दरोगा के नेतृत्व में इस टास्क फोर्स के सदस्यों ने अभी तक नगर में जहां तालाब की सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य के साथ ही बडे एवं छोटे तालाब से जलकुंभी निकालने जैसे काम को बखुबी निभाया वही नगर के हर वार्ड की बरसों से चाॅक हुई नालियो को भी कडी मेहनत एवं परिश्रम करके साफ किया वही बडे नाले की सफाई जैसे कार्य को भी बखुबी निभाया । रविवार को दादाजी होटल में इन सभी टास्क फोर्स के सफाईकर्मियों के लिये विधायक षांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रदेष भाजपा कार्यसमिति के सदस्य षैलेश दुबे, ईरषाद कुर्रेषी नगरमंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, पूर्व उपाध्यक्ष विजय चैहान, दीप्तिन मकवाना, संजय डाबी, छितूसिंह मेडा, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, कौषलराज सोनी, सईदुल्ला खान पार्शद आदि की उपस्थिति में समरसता भोज के अवसर पर सभी टास्क फोर्स के कर्मचारी अविभूत दिखाई दिये । इस अवसर पर षैलेश दुबे ने बताया कि नगर की स्वच्छता बनाये रख्ने एवं संुदर व स्वच्छ नगर के सपने को साकार करने में इन लोगों की अहम भूमिका रही है। इस आयोजन से निष्चित रूप से इन लोगों का आत्म विष्वास बढेगा और ये अपने कार्य को समर्पित भाव से करके नगर की स्वच्छता एवं सुंदरता बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभायेें । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ने भी घोशणा की कि इन लोगों की सभी मलभूत जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जावेगा तथा अच्छा कार्य करने के कारण ऐसे लोगों को नगरपालिका की ओर से परस्कृत भी किया जावेगा । दरोगा राकेष कटारा ने टाक्स फोर्स के सभी कर्मचारियों का विधायक, एवं नपा अध्यक्ष को परिचय दिया । समरता भोज के बाद आभार प्रदर्षन राकेष कटारा ने करते हुए इसे एक अनुठी परंपरा का सूत्रपात होना बताया ।
26 नवंबर को स्वंयसेवी संगठनों/युवाओं/जन प्रतिनिधियों का सम्मेलन सम्पन्न
- सामाजिक सद्भाव एवं संगठित नेतृत्व से विकास कार्य किए जा सकते है - प्रदीप पाण्डें प्रदेश उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद्
- सभी छात्र एवं प्रस्फुटन समिति सदस्य लक्ष्य निर्धारित कार्य करे - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ
झाबुआ । समाज में कई लोग है जो कि अपने - अपने क्षैत्र में मन में सेवा भाव रखकर तेरा तुझको अर्पण की तर्ज पर सामाजिक कार्य कर रहे है। ऐसे कई लोग है जिन्हें सिर्फ समाज के हित कार्यो का जूनून है और वे चाहते है कि इस मातृभूमि का कर्ज इसकी सेवा करके ही उतारा जाए और सच्ची सेवा यही है की समाज में फेली कुरूतियो, अव्यवस्थाओं को सामाजिक सद्भाव एवं संगठित नेतृत्व से कार्य कर दूर करते हुए विकास को गति प्रदान करें। यह बात म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा आयोजित स्वयंसेवी संगठनों/युवाओं एवं जन प्रतिनिधियों के एक दिवसीय जिला सम्मेलन में परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डें ने कही। सम्मेलन के शुभारंभ सत्र में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, अनुराग चैधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , तारिणी जौहरी जिला योजना अधिकारी, पर्वत मकवाना काली कल्याणी धाम धार्मिक न्यास ट्रस्ट की उपस्थिति में हुआ । जिसमें सर्वप्रथम माँ भारती के समक्ष द्विप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद परिषद् के जिला समन्वयक विरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। शुभारंभ सत्र में जिला योजना अधिकारी ने शासकीय योजनाओं में छात्रों और समिति सदस्यों की सहभागिता पर प्रशंसा की। वही जिला पंचायत सीईओं ने कहा कि सभी लोग ग्राम में अच्छा कार्य कर रहे है। परन्तु आप एक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करे और उसका स्वंय निर्धारण करे कि कार्य करने के पूर्व स्थिति क्या थी और कार्य करने के बाद हम कितना लक्ष्य प्राप्त कर सके। सभी शासकीय योजनाओं में आपकी सहभागिता हो और भगोरिया पर्व के पहले सभी अपने-अपने ग्राम को खुले में शौच मुक्त करे। वही शिक्षा के क्षैत्र में साक्षर भारत अभियान से जुडकर ग्राम को शिक्षित करें। इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र एवं समिति सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सम्मेलन में अलिराजपुर जिला समन्वयक प्रेमसिंह चैहान द्वारा नमामी देवी नर्मदे सेवा यात्रा एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रबंधन पर जानकारी दी वही यह भी बताया कि 325 लोगो द्वारा झाबुआ में नर्मदा सेवा यात्रा में प्रतिभागी पंजीयन कराया गया है। सम्मेलन में पर्यावरण एवं स्वच्छता पर छात्रों द्वारा नाट्य प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक थांदला कलसिंह भाबर , भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलत भावसार , जिला परियोजना समन्वयक साक्षर भारत अभियान जगदीश सिसौदिया, जिला समन्वयक अलिराजपुर प्रेमसिंह चैहान उपस्थित रहे। वही परिषद् के ब्लाक समन्वयक , मेंटर्स, एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों , समिति सदस्यो , कार्यालयीन स्टाॅफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
आज कांग्रेसजन जनाक्रोश मोर्चा निकालकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन
झाबुआ । प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार नोटबंदी के मामलें में केन्द्र सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ देशभर में कांग्रेस 28 नवंबर को देशभर में जनाक्रोश मोर्चा निकाला जा रहा है। तथा इसी कडी में जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजन एकत्रित होंगे एवं एक वृहद जनाक्रोश रैली के रूप में स्थायीय बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग, रूनवाल बाजार से बस स्टैण्ड होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगी। तथा वहां महामहीम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा जाएगा। इस बीच राजवाड़े एवं बस स्टैण्ड पर नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी जाली नोटों एवं कालेधन को उजागर किए जाने के पक्ष में है। कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी का विरोध नहीं कर रही है, परंतु यह निर्णय जिस प्रकार की जल्दबाजी में एवं अव्यावहारिक तरीके से लिया गया है, कांग्रेस पार्टी उस नोटबंदी के तरीके का विरोध करने के लिए जनाक्रोश मोर्चा निकाल कर अपना विरोध प्रकट करेगी। जिला कांग्रेस,अघ्यक्ष निर्मल मेहता सेवा दल संगठक राजेष भटृ, लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आषीश भूरिया,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, महिला प्रदेष सचिव सायरा बानो महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कालु डोडियार, पूव विधायक जेवियर मेडा, प्रवक्ता आचार्य नाम देव, जिला महामंत्री वीरेन्द्र मोदी, जितेन्द्र अग्निहोत्री, मनीश व्यास, अलीमुद्दीन सैयद,विजय पाण्डे, राजेन्द्र अग्निहौत्री सहित ब्लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने इस विशाल जनाक्रोश में शामिल होने के लिए नगर एवं गा्रमीण क्षेत्रांे के नागरिकों, व्यापारियों एवं कांग्रेसियों से इस मोर्चे में शामिल होकर मोर्चे को सफल बनाने का आव्हाकन किया है। जिला प्रवक्ता भट्ट ने यह जानकारी दी है कि भारत बंद का आव्हान कांग्रेस ने नही किया है जबकि भाजपा के लोग मनगड़त तरीके से भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास कर रहे है जिसे जनता भली भांति समझती है। कांग्रेस नोटबंदी के कारण हो रही जन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु यह मोर्चा निकाल रही है। उन्होने जिले भर के नागरिकों से केन्द्र सरकार के इस निर्णय के विरोध में जनाक्रोष रैली मे सहभागी होने की अपील की है ।
पत्रकार संघ कार्यालय का लोकार्पण
झाबुआ । जिले के मेघनगर मंे जनसहयोग से निर्मित 5 लाख की लागत से बने पत्रकार भवन का आज लोकार्पण कार्यक्रम होगा । आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता , भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विष्वास सांरग होंगे । उक्त आयोजन में जिले के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेषचंन्द्र जैन , भाजपा जिला अध्यक्ष दौलत भावसार, क्षैत्रीय विधायक कलसिंह भाभर, नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया , उपाध्यक्ष आसमा मेहबुब शेख , मंडल अध्यक्ष मुकेष मेहता विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें । पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहन संघवी ने बताया की जनसहयोग से निर्मित पत्रकार भवन में पत्रकार साथी अपने समाचार संपादन के साथ ही आम लोगों की समस्याओं को सुनेगें और उन्हें शासन-प्रषासन के सामने रख कर उनके समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगें । आयोजन में पूरे जिले के पत्रकारों को आंमत्रित किया गया है । ये भी रहेगें उपस्थित: कार्यक्रम में जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष संजय भटेवरा, जिला श्रमजीवि पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमलेष बंम, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज मेहता , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया , झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल , सहित जिले एवं अंचल के कई वरिष्ठ पत्रकार कार्यक्रम में विषेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगें ।
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मे लगाए पोस्टर व बैनर
झाबुआ। यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह दिनांक 21.11.2016 से 27.11.2016 के तहत दिनांक 26.11.2016 को यातायात पुलिस विभाग झाबुआ द्वारा शहर के मुख्य स्थानों व चैराहों परर यातायात नियमों का पालन करने संबंधी पोस्टर व बैनर्स लगाये ताकि यातायात के नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा हो।
बुरी नियत से हाथ पकडा
झाबुआ । फरि0 स्कूल से अपने घर जा रही थीए तब आरोपी सुनील मावीए नि0 बड़ी हिडी ने फरि0 को में तुझे अपनी औरत बनाउंगा कहकर बुरी नीयत से हाथ पकडा। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं0 239/16 धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नदी मे रखी सिंचाई की मोटर चोरी
झाबुआ । फरि0 जवरसिंह पिता कालु वसुनिया नि0 पत्थरपाडा ने खेत में पानी घुमाने के लिए लाडली नदी के किनारे पानी की मोटर रखी थी, कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं0 432/16 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जुआ खेलते हुए आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
झाबुआ । आरोपी जोसफ पिता रामसिंह सिंगाड, नि0 आंबाकुआ को हार जीत का सटटा लिखते रानापुर पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सटटा अंक पर्ची, लीड पेन व नगदी 300/-रू जप्त कर उसे गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 427/16 धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें