नयी दिल्ली 23 नवम्बर, नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामे के कारण खिन्न हुए राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने आज सत्ता पक्ष के सदस्यों को कड़ी फटकार लगायी और पंजाब से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य श्वेत मल्लिक के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दे डाली। समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल और कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए जब नोटबंदी पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदन में बुलाने की मांग की तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए सदन में नारेबाजी शुरू कर दी । सत्ता पक्ष के सदस्यों के व्यवहार पर श्री कुरियन उत्तेजित हो गये और उन्होंने सदस्यों को शांत रहने को कहा । लेकिन भाजपा के श्वेत मलिक नहीं माने और वह बार-बार शोर करते रहे,इस पर श्री कुरियन बेहद गुस्से में आ गये और उन्होंने सीट से खड़े होकर कहा,“ सत्ता पक्ष के सदस्यों का यह आचरण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और यदि आप नहीं मानेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।” श्री कुरियन ने बाद में श्री अग्रवाल और श्री शर्मा के व्यवस्था के प्रश्नों को खारिज कर दिया।
बुधवार, 23 नवंबर 2016
कुरियन ने लगायी सत्ता पक्ष को फटकार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें