कालेधन पर लालू को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 नवंबर 2016

कालेधन पर लालू को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं : सुशील मोदी

lalu-have-no-moral-to-talk-about-black-money-sushil-modi
पटना 25 नवंबर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रधानमंत्री पर लगातार किये जा रहे हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि श्री यादव नोटबंदी और काले धन के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। श्री मोदी ने आज यहां कहा कि चारा घोटाले के सजायफ्ता और जमानत पर जेल से बाहर रह रहे श्री यादव तथा अपने दस वर्षों के शासनकाल में अनेक घोटालों को जन्म देने वाली कांग्रेस को नोटबंदी और कालेधन पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कालेधन का समर्थन और नोटबंदी का विरोध करने वाले लालू प्रसाद बतायें कि क्या उनके शासनकाल में विभिन्न घोटाले के आरोप में उनके दस से अधिक मंत्रियों को जेल नहीं जाना पड़ा था। क्या वे खुद 700 करोड़ के चारा घोटाले के मामले में सजायफ्ता नहीं हैं। भाजपा नेता ने कहा कि जिस लालू यादव ने जानवरों के चारे तक को नहीं छोड़ा, जिनके राज में अलकतरा घोटाला, दवा घोटाला, कीटनाशक घोटाला, भूमि घोटाला समेत कई घोटाले हुए। तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री इलियास हुसैन, पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद, भोलाराम तूफानी सहित दर्जन भर मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप में न केवल इस्तीफा देना पड़ा बल्कि जेल भी जाना पड़ा। इन घोटालों के कारण ही 15 साल तक बिहार में चले ‘मियां-बीबी’ के राज को ‘घोटालों का राज’ कहा गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव आज उस कांग्रेस के साथ खड़े होकर कालेधन का समर्थन और नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं जिसके 10 वर्षों के शासनकाल में टूजी स्पैक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श हाउसिंग घोटाला के जरिए हजारों-लाखों करोड़ के भ्रष्टाचार किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: