वाम दलों ने किया 24-30 नवम्बर तक नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध का फैसला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

वाम दलों ने किया 24-30 नवम्बर तक नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध का फैसला.

  • 31 दिसबंर तक 500 व 1 हजार रु. के पुराने नोटों को सभी कानूनी ट्रांजेक्शन मंे मान्यता दी जाए.
  • किसानों के सारे कर्ज माफ किये जाएं और बैंकों द्वारा पूंजीपतियों-उद्योगपतियों को दी गयी 11 लाख करोड़ की लोन माफी रद्द करो.

left-protest-against-demonetization
पटना 23 नवम्बर 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर 6 वाम दलों की संयुक्त बैठक में 24 से 30 नवम्बर तक नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध के तहत बिहार में भी जोरदार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में 6 वाम दल क्रमशः सीपीआई, सीपीआई(एम), भाकपा-माले, आरएसपी, आॅल इंडिया फारवर्ड ब्लाॅक और एसयूसीआई(सी) की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि वाम दलों ने कहा है कि नोटबंदी ने आम लोगों, खासकर हाशिए केे लोगों पर बेहद बुरा असर डाला है. अबतक 70 लोगों की मौत हो चुकी है. मिहनकतश जनता, दिहाड़ी मजदूर, खेत मजदूर, किसान, मछलीउत्पादक, मनरेगा मजदूरों आदि समुदाय के पास विनिमय का एक मात्र साधन कैश था, लेकिन सरकार ने एक झटके में इसे तबाह कर दिया है. वे बेहद कष्ट और अनकही पीड़ा से गुजर रहे हैं. अब यह भी पूरी तरह साफ हो गया है कि सरकार ने बिना होमवर्क और यथोचित तैयारी के बिना यह कदम उठाया है. बैठक में केंद्र सरकार से मांग की गयी है कि सभी कानूनी व वैध ट्रांजेक्शन में 500 व 1 हजार रु. के नोट को 31 दिसंबर तक चालू रखने की अनुमति प्रदान की जाए.

राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत किसानों के सभी कर्जे माफ करने और बैंकों द्वारा पूंजीपतियों-उद्योगपतियों को दी गयी 11 लाख करोड़ की लोन माफी तत्काल खत्म करने की मांग की जाएगी. वाम दलों ने पनामा लीक में आए विदेशों में काला धन रखने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, सहारा बिड़ला डायरी के अनुसार अवैध धन लेने वालों की जांच करके आपराधिक मुकदमा चलाने, नोटबंदी के कारण मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने व जिनकी रोजी-रोटी प्रभावित हुई उन्हें वाजिब राहत देने, सहकारी बैंकों को तत्काल चालू करने आदि की भी मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं: