मधुबनी, 24 नवम्बर 2016; दिनांक-29 नवंबर, 16 को वाट्सन उच्च विघालय परिसर में अवस्थित आॅडिटोरियम में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिले के 15 से 35 आयु वर्ग के युवा इसमें भाग ले सकते है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिला युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एंकाकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य (कथक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी, कुचीपुडी) शास्त्रीय गायन (एकल प्रस्तुति), शास्त्रीय वादन (सितार, गिटार, तबला, बाँसुरी, वीणा, मृदंगम) हारमोनियम वादन (सुगम), वक्तृता, चाक्षुष कला (चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी) विधा में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लोक गाथा, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद, शहनाई, पखावज, ध्रुपद-धमाल आदि की भी प्रतियोगिता होगी। एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, समूह गायन, समूह लोक नृत्य विधा में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा कलाकार 27 नवंम्बर 16 के पूर्व अपना आवेदन विहित प्रपत्र में डी.आर.डी.ए. स्थित विकास शाखा में जमा कर सकते है। प्रपत्र मधुबनी जिला के वेबसाइट पर उपलब्ध है। अन्य जानकारी विकास शाखा से प्राप्त की जा सकती है। जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागियों के निष्पक्ष चयन के लिए योग्य एवं निष्पक्ष निर्णायक मंडल गठित करने का निदेश दिया। बैठक में अपर समाहत्र्ता श्री दुर्गानन्द झा, श्री नरेश झा, श्री सत्यप्रकाश, श्री उपेन्द्र पंडित, (सभी वरिय उपसमाहत्र्ता), जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, उपाधीक्षक (शारीरिक शिक्षा), कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, डी.आई.ओ.एन.आई.सी. आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें