पटना 25 नवम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जार्ज यो के त्यागपत्र देने एवं इससे संबंधित घटनाक्रम पर चिन्ता व्यक्त करते हुये आज कहा कि इससे विश्वविद्यालय को लेकर संशय का माहौल बन गया है। श्री कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि नालंदा विश्वविद्यालय के गठन के समय से जुड़े सभी व्यक्ति इसे छोड़ देंगे तो ‘आइडिया ऑफ नालंदा’ की मूल भावना प्रभावित होगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में श्री अमर्त्य सेन एवं श्री जार्ज यो के योगदान की प्रशंसा करते हुये कहा कि विश्वविद्यालय का गठन बिहार सरकार की पहल पर किया गया था जिसका ऐतिहासिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय की बुनियादी बातें, इसकी विशिष्ट प्रकृति एवं मूल भावना को अक्षुण्ण रखते हुये केन्द्र सरकार को सकारात्मक कदम उठाना चाहिये, जिससे नालंदा की गरिमामय इतिहास को दृष्टिगत रखते हुये इसका और अधिक विकास हो सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार इसके सर्वांगीण विकास के लिये पूर्ण रूप से प्रयासरत है। उन्होंने आशा व्यक्त कि केन्द्र सरकार इन तथ्यों को ध्यान रखते हुये आवश्यक कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जार्ज यो ने इस्तीफा दे दिया है।
शनिवार, 26 नवंबर 2016
नालंदा विवि को लेकर सकारात्मक कदम उठाये केन्द्र : नीतीश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें