नयी दिल्ली, 25 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विपक्ष पर कालाधन रखने वालों का समर्थन करने के आरोप पर आज संसद के दोनों सदनों में समूचे विपक्ष ने एक स्वर में कड़ी आपत्ति जतायी और उनसे माफी की मांग करते हुए इतना जबरदस्त हंगामा किया कि संसद में आज भी कोई काम-काज नहीं हो सका और सोमवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गयी। इस तरह दोनों सदनों में लगातार सातवें दिन भी कोई काम नहीं हुआ और यह सप्ताह भी स्वाहा हो गया। राज्यसभा दो बार के स्थगन के बाद अपराह्न 2.35 बजे दिन भर के लिए स्थगित हो गयी जबकि लोकसभा एक बार के स्थगन के बाद भोजनावकाश के पहले ही अपराह्न 1.45 पर ही दिन भर के लिए स्थगित हो गयी। राज्यसभा की कार्यवाही जब सुबह शुरू हुई तो सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद, बहुजन समाज पार्टी की मायावती और समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विपक्ष की आलोचना किये जाने पर कड़ी आपत्ति की और उनसे अपना बयान वापस लेने की मांग की जबकि लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया और सदन को चलने नहीं दिया। दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की जिसके विरोध में सत्ता पक्ष के सदस्य उत्तेजित हो गये। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महजान ने हंगामे को देखते हुए करीब पौने एक बजे सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जबकि राज्यसभा में श्री कुरियन ने भोजनावकाश के बाद तत्काल सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
मोदी के विपक्ष पर हमले के बाद संसद आज नहीं चली
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें