नयी दिल्ली 23 नवम्बर, संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मौजूद रहने की मांग पर विपक्ष आज भी अड़ा रहा, जिसके कारण लगातार पांचवें दिन दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो पाया, राज्यसभा और लोकसभा,दोनों ही सदनों में विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सुबह से ही हंगामा शुरू कर दिया था । विपक्ष ने लोकसभा में नोटबंदी पर नियम-56 के तहत कामरोको प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा कराने की मांग फिर से उठाते हुए पर शोरशराबा किया, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक और फिर लगभग 40 मिनट बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। विपक्षी सदस्यों की यह भी मांग थी कि चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें। राज्यसभा में भी विपक्षी सदस्यों ने बैठक शुरू होते ही प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने की मांग उठायी। इस पर हंगामा होने के कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया और दो बार के स्थगन के बाद भोजनावकाश के उपरांत कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्याें ने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। हंगामे से खिन्न उपसभापति पी जे कुरियन ने शोर शराबा करने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों को फटकार भी लगायी।
बुधवार, 23 नवंबर 2016
प्रधानमंत्री को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा विपक्ष,पांचवें दिन भी संसद ठप
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें