प्रधानमंत्री को नोटबंदी बहस में शामिल होना चाहिए : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 नवंबर 2016

प्रधानमंत्री को नोटबंदी बहस में शामिल होना चाहिए : राहुल

pm-must-participate-parliament-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोक सभा में नोटबंदी को लेकर चल रही चर्चा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शामिल होकर अपना स्पष्टीकरण रखना चाहिए। श्री गांधी ने आज यहां पत्रकारों से कहा 'प्रधानमंत्री लोक सभा की चर्चा में शामिल नहीं हो रहे हैं यही मुख्य मुद्दा है। जब वह लोक सभा में आयेंगे तब 'सब दूध का दूध, पानी का पानी' हो जाएगा।' उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री को एक पोप कंसर्ट में शामिल होने के लिए समय है लेकिन संसद में आने के लिए समय नहीं है। प्रधानमंत्री पोप कंसर्ट में बोल रहे हैं लेकिन संसद में नहीं। वह लोक सभा में बैठना नहीं चाहते हैं। हम लोगों को लोक सभा में बोलने से रोक दिया गया है। आपको घबराने की क्या जरूरत है।' कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नोटबंदी पर श्री मोदी के जापान में भावनात्मक भाषण दिये जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह संसद के बाहर कभी हसंते हैं तो कभी रोते हैं और अब देखते हैं लोक सभा में आने पर उनके चेहरे पर क्या भावनायें रहती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: