नयी दिल्ली, 25 नवंबर, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोक सभा में नोटबंदी को लेकर चल रही चर्चा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शामिल होकर अपना स्पष्टीकरण रखना चाहिए। श्री गांधी ने आज यहां पत्रकारों से कहा 'प्रधानमंत्री लोक सभा की चर्चा में शामिल नहीं हो रहे हैं यही मुख्य मुद्दा है। जब वह लोक सभा में आयेंगे तब 'सब दूध का दूध, पानी का पानी' हो जाएगा।' उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री को एक पोप कंसर्ट में शामिल होने के लिए समय है लेकिन संसद में आने के लिए समय नहीं है। प्रधानमंत्री पोप कंसर्ट में बोल रहे हैं लेकिन संसद में नहीं। वह लोक सभा में बैठना नहीं चाहते हैं। हम लोगों को लोक सभा में बोलने से रोक दिया गया है। आपको घबराने की क्या जरूरत है।' कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नोटबंदी पर श्री मोदी के जापान में भावनात्मक भाषण दिये जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह संसद के बाहर कभी हसंते हैं तो कभी रोते हैं और अब देखते हैं लोक सभा में आने पर उनके चेहरे पर क्या भावनायें रहती है।
शनिवार, 26 नवंबर 2016
प्रधानमंत्री को नोटबंदी बहस में शामिल होना चाहिए : राहुल
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें