नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली से पटना तक हंगामा, पटना में पीएम मोदी का पुतला दहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली से पटना तक हंगामा, पटना में पीएम मोदी का पुतला दहन

  • हंगामे के कारण दोनों सदन स्थगित

protest-against-demonetization
पटना। आज बुधवार विपक्षी दलों का रहा। पीएम नरेन्द्र दमोदर मोदी द्वारा घोषित 8 नवम्बर से 500 और 1000 रू0 का चलन रोकने के कारण विपक्षी एक हो गये हैं। विपक्षी दलों ने संसद से सड़क तक बवाल किये। इसके कारण लोकसभा और राज्यसभा स्थगित कर देना पड़ा। विपक्षी दल पीएम मोदी को सदन में रहने और वक्तव्य देने पर बल दे रहे थे। जिसे सत्तारूढ़ मानने को तैयार नहीं थे। इसके कारण हंगामा होता रहा। कई बार सदन की कार्रवाही रोकी गयी। पटना में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा कारगिल चैक से लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा तक मार्च और प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और सूबे के शिक्षा मंत्री डाॅ0 अशोक चैधरी ने किया। कांग्रेसी हाथों में नारा लिखित तख्तियां ले चल रहे थे। जनता त्रस्त मोदी मस्त,  कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद लिखित नारा था। सिसिल साह, संतोष श्रीवास्तव, मनजीत साहु, सुमन कुमार मल्लिक,एच0के0वर्मा,सत्येन्द्र बहादुर, विधायक आनंद शंकर,विधायक मन्ति चैधरी, धनंजय शर्मा, पूर्व विधायक संजीव टोनी आदि कांग्रेसी बढ़चढ़कर मोदी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रह थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा समक्ष 300 एमपी धरना और प्रदर्शन किये। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, शरद यादव आदि थे। जंतर-मंतर पर टीएमटी द्वारा धरना दिया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बानर्जी आदि प्रमुख रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: