मुंबई 23 नवंबर, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी मजबूती तथा बैंकों की डॉलर निकासी से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 31 पैसे टूटकर नौ महीने के नये निचले स्तर 68.56 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। यह इस साल 26 फरवरी के बाद का भारतीय मुद्रा का निचला स्तर है। चार दिन में यह 73 पैसे टूट चुकी है। गत दिवस नौ पैसे फिसलकर 68.25 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये पर आज शुरू ही दबाव रहा। यह 11 पैसे लुढ़ककर 68.36 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। इसके बाद इसका ग्राफ और गिरता गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 68.58 रुपये प्रति डॉलर तक उतरने के बाद कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 31 पैसे नीचे 68.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 14 नवंबर के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। कारोबारियों ने बताया कि मजबूत डॉलर के दबाव में रुपया टूटा है। साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूँजी बाजार से पैसा निकालने से भी इस पर दबाव बढ़ा। उन्होंने आज 19.34 करोड़ डॉलर (1,319.50 करोड़ रुपये) के शेयर तथा डेट की शुद्ध बिकवाली की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें