सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 नवम्बर)

आनन्द विभाग में आनन्दक के रूप में निःशुल्क सेवा देने के इच्छुक अपना पंजीयन कराएं

sehore news
आनन्द विभाग अपने सभी कार्यक्रम निःशुल्क कार्य करने वाले स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित करेगा। ऐसे स्वयंसेवी कार्यकर्ता जो आनन्द विभाग के लिए कार्य करेंगे, वे आनन्दक कहलाएंगे। आनन्द विभाग ने अभी आनन्दोत्सव, आनन्द सभा एवं आनन्दम नाम के तीन कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। आनन्द विभाग ऐसे सभी इच्छुक व्यक्तियों का आव्हान करता है जो निःशुल्क आनन्द विभाग को सेवा देने को तैयार है, वे आनन्दक के रूप में अपना पंजीयन कराएं। इस कार्य हेतु इच्छुक व्यक्ति आनन्दक के रूप में स्वयं का पंजीयन बेवसाईट ूूूण्ंदंदकेंदेजींदउचण्पद पर करा सकते है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की मंशा है कि प्रदेश के आमजन की जीवन शैली में तथा कार्य संस्कृति में सकारात्मक बदलाव आए। उनमें आपसी सौहार्द एवं विश्वास की भावना उत्पन्न की जा सके जिससे उनका जीवन आनन्द और खुशी से परिपूर्ण हो सके।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत स्थानीय निकायों को निर्देश

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के स्थानीय निकायों को निर्देश जारी किये गये हैं। स्थानीय निकाय योजना संचालन के सम्बन्ध में समस्त कार्यवाहियों की विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर संतुष्टि प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवायें। जिन बिन्दुओं के आधार पर जांच कर प्रमाण-पत्र भिजवाने के निर्देश जारी किये गये हैं, उनमें यात्रा के आवेदन-पत्रों में निर्धारित प्रारूप के अनुरूप सभी आवश्यक पूर्तियां जैसे- आयु, निवास, चिकित्सक प्रमाण-पत्र, स्थायी पंजियों का संधारण जिनके आधार पर एक बार यात्रा का लाभ ले चुके व्यक्ति को दोबारा यात्रा जाने से रोकने की कार्यवाही, आवेदन-पत्र का पात्रता परीक्षण परीक्षणकर्ता की पात्रता सम्बन्धी टीप का अंकन, यात्रा सम्बन्धी आवेदन-पत्रों और सभी अभिलेखों का निकाय स्तर पर सुरक्षित संधारण, यात्रा अनुरक्षक के रूप में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी द्वारा शासन के निर्देशों का पालन, पात्रता सम्बन्धी परीक्षण किये बगैर कोई आवेदन ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर दर्ज तो नहीं किया गया आदि।

नारी शक्ति पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिका लिंगानुपात सुधार में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिलों में राज्य स्तरीय विशेष पुरस्कार 8 मार्च 2017 को दिया जाना है। समाज में व्यक्तिगत दृष्टिकोण तथा सामूहिक प्रवृत्ति सुधार हेतु समाज में महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम, समाज में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, बालिकाओं की शिक्षा में सुधार, बालिका शाला प्रवेश, लाडली लक्ष्मी योजना, शौर्य दल गठन, परिवार द्वारा बालिकाओं का पालन पोषण, गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य और पोषण आहार सुविधा, सुरक्षित और संस्थागत प्रसव एवं शिशु का भ्रूण लिंग परीक्षण की दिशा में की गई कार्रवाई, महिलाओं से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार की संख्या व उसके प्रभाव का विवरण, महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हिंसा के प्रकरणों में कमी एवं लिंगानुपात में सुधार हेतु जिला स्तरीय कार्य करने वाली संस्था एवं महिला, पुरुष इस पुरस्कार के लिए अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं। इच्छुक संस्थाएं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय से अधिक जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं।

वेअर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा किसानों को किराया में सुविधा

वेअर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन द्वारा किसानों को उनकी उपज को गोदाम में रखने पर किराये में 25 प्रतिशत रियायत देने का निर्णय लिया गया है। किसान अपनी उपज को शासकीय मान्यता प्राप्त गोदाम में रखकर वेअर हाउस द्वारा दी गई रसीद पर अंकित मूल्य की तुलना में 75 प्रतिशत राशि सभी बैंक से कम ब्याज पर ऋण के तौर पर ले सकता है। किसान की सुविधा के लिये वेअर हाउस द्वारा लिये जा रहे किराया में सोयाबीन पर 25 प्रतिशत और अन्य उपज पर 15 प्रतिशत की रियायत दी जायेगी । 

वीरांगना झलकारी बाई जयंती के अवसर पर हुआ बालिकाओं का सम्मान 

sehore news
मध्यप्रदेष षासन ने महिला सषक्तिकरण के लिए सामाजिक, आर्थिक, विेकास को सुनिष्चित करने का प्रावधान किया है। महिलाओ के प्रति अनेक कुप्रथाए जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि प्रचलित है। कन्या भ्रुणहत्या सबसे भयावह है। समाज मे महिलाओ की गरिमा, सम्मान, स्थापित करने एवं समाज मे पुरूषो के समकक्ष स्थान बनाने हेतु एवं सभी वर्गो/समुदाय के लोगो की सोच एवं व्ववहार मे परिवर्तन लाया जा सके इस हेतु बेटी पढाओं बेटी बचाओं योजना का संचालन किया जा रहा है। बेटी पढाओं बेटी बचाओं अभियान अतर्गत अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की जयंती के अवसर पर कलेक्टेट कार्यालय सीहोर के सभाकक्ष क्रमांक 02 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप मे  श्रीमती आरती शुक्ला (जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला सीहोर), सुरेष पांचाल परामर्षदाता महिला सषक्तिकरण, शषि राठौर सामाजिक कार्यकर्ता, आषीष तिवारी, आंगनबाडी कार्यकर्ताए, शौर्यादल सदस्य, आदि के साथ स्कूली छात्राए उपस्थित रही। सर्वप्रथत वीरांगना झलकारी बाई के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। उसके पष्चात का स्वागत कार्यक्रम किया गया। एवं स्वागतम लक्ष्मी गीत प्रस्तुत किया गया।  श्रीमती आरती शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बताया की झलकारी बाई का जन्म 22 नवंबर 1830 को झांसी के पास भोजला गांव मे एक निर्धन परिवार मे हुआ था उन्होने घुड सवारी का प्रषिक्षण प्राप्त किया। युद्ध मे पति की मृत्यू होने पर भी बीना शोक मनाये अंग्रेजो को धोखा देना हेतु रानी लक्ष्मी बाई का वेष धारण कर अंग्रेजो को झांसी के किले से दूर लेर गई एवं झांसी की रक्षा की। इस प्रकार झलकारी बाई ने वीरता का परिचय दीया। भारत सरकार ने झलकारी बाई के सम्मान मे 22 जुलाई 2001 मेें एक डाक टिकट भी जारी किया है। उनकी घोडे पर प्रतिमा ग्वालियर मे स्थापित की गई है। साथ ही महिलाओं से संबंधित कानूनों एवं अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया की शासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं के हितों की रक्षा हेतु कई कानून बनाये गये है। जिसकी उनको जानकारी नही होती है। आप लोग कइन कानूनों को जानें एवं अन्य पीडित महिलाओं की भी मदद करें। साथ ही बताया की अब किसी भी घायल व्यक्ति की मदद करने पर उसें अस्पताल पहूचाने पर पुलिस अथवा डाक्टर आपसे एक भी शब्द नही पुछेगा। एवं विधिक सहायता अंतर्गत कार्य करने पर आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।  परामर्षदाता सुरेष पांचाल ने महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, शौर्यादल, लाडो अभियान, स्वागतम लक्ष्मी योजना, फोस्टर केयर, मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी बताई। कार्यक्रम मे उपस्थित बेटी बचाओं बेटी पढाओं समिति की बालिकाओं ने नुक्कड नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे समिति की श्रेया बजाज, नीतु मेवाडा, मोनू सेन, सिमरन बजाज, गायत्री सोनी, ज्योती उपाध्याय, श्वेता मालवीय, कृतिसिंह, प्रिया कुषवाह, प्रतिमा भाटी, संजु भाटी, विनीता कुषवाह, भावना, पललवी, सविता, सुष्मिता, संजना को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके माता पिता भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: