मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा नमामि देवि नर्मदे कार्यक्रम से आमजन के जुडने का आव्हान
- फसल बीमा योजना में सीहोर जिले के किसानों को 400 करोड रूपये की राषि मिलेगी
- सीहोर जिले के ग्राम नारायणपुर में लोक कल्याण षिविर सम्पन्न
सीहोर, 27 नबम्बर,16, मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने आज बुधनी तहसील के ग्राम नारायणपुर मे आयोजित लोक कल्याण षिविर में आम जनता का आव्हान किया कि आगामी 11 दिसम्बर से आरंभ हो रही नमामि देवि-नर्मदे सेवा यात्रा में पूर्ण उत्साह से भाग लें तथा अन्य लोगों को भी इसमे भाग लेने के लिये पे्ररित करें। उन्होने कहा कि यह सेवा या़त्रा एक पवित्र और महत्वाकांक्षी यात्रा से प्रदेष की जनता की भागीदारी सुनिष्चित की जायेगी। मुख्यमंत्री चैहान श्री चैहान ने कहा कि नमामि देवि नमर्दे सेवा यात्रा एक पवित्र एवं महत्वाकांक्षी यात्रा है। यह जनजन का कार्यक्रम है। इस यात्रा में सभी धर्मगुरूओं, संतो, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, सांस्कृतिक संस्थाओं के लोगों को जोडा जा रहा है। उन्होने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए प्रारंभ की जा रही नर्मदा सेवा यात्रा को दुनिया में सबसे बडा एवं नदी संरक्षण का अनूठा आन्दोलन बनाने का आव्हान किया। श्री चैहान ने कहा कि नर्मदा के दोनों ओर सरकारी एवं निजी भूमि पर व्यापक स्तर पर फलदार पौधें लगाए जाएगें। निजी भूमि पर वृक्षारोपण के लिए तीन वर्षो तक राज्य सरकार निर्धारित दर पर मुआवजा देगी। इसके साथ ही नर्मदा के किनारे खेती में जैविक खाद का उपयोग किया जाएगा। श्री चैहान ने कहा कि नर्मदा के किनारे सभी गांवो में शौचालय बनाए जाएगें तथा नर्मदा में मिलने वाले सीवेज को ट्रीटमेंट के बाद छोडा जाएगा। सभी घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाने के साथ ही डस्टबिन भी रखी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सीहोर जिले के करीब 1 लाख पैतालीस हजार किसानो ं को चार सौ करोड रूपये की राषि स्वीकृत की गई है। यह राषि किसानों के बैक खातों में जमा कराई जा रही हेै। उन्होने कहा कि सरकार प्रदेष के बहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है। महिलाओं के आर्थिक सामाजिक विकास के लिए स्वसहायता समूह बनाए जाने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि इन समूहांे को बैक लिंकेज उपलब्ध कराया जायेगा
उन्होंने नारायन पुर गाॅव के सभी घरों को खरंजा से जोडने के निर्देष प्रषासनिक अधिकारीयों को दिए। गांवो के 47 आवासहीन परिवारों को घर बनाकर दिये जाने के लिए भी उन्हांेने कहा। इस अवसर पर प्रदेष के लोक निर्माण मंत्री और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कहा कि प्रदेष में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। श्री सिंह ने आष्वासन दिया कि नारायनपुर के विकास में कोई कमी नही रहने दी जायेगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या मरेठा अध्यक्ष मार्कफेड श्री रमाकंात भार्गव, अध्यक्ष वेयर हाउसिंग कारपोरेषन, श्री गुरूप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष वन विकास निगम, भोपाल सभांग के आयुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 16 करोड रूपये से अधिक लागत के विभिन्न कार्यो का षिलान्यास किया इनमें ग्राम पंचायत डोबी में पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत नारायनपुर से नादनेर, शाहगंज से सरदार नगर सडक निर्माण, बुधनी रेहटी से खांडाबड मार्ग पर पुल निर्माण शामिल हेै। उन्हांेने ग्राम जवाहर खेडा में 33-11 के. वी. के विधुत सब स्टेषन और शाहगंज में अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण भी किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें