मुंबई 25 नंवबर, वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों एवं दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पड़ने से आज घरेलू शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये तूफानी तेजी से बढते हुये सेंसेक्स 26300 अंक के और निफ्टी 8100 अंक के पार पहंच गया। बीएसई का 30 शेयरो वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत अर्थात 456.17 अंक की बढत लेकर 26316.34 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 1.87 फीसदी अर्थात 148.80 अंक चढकर 8114.30 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों के साथ ही मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा है जिससे बीएसई का मिडकैप 1.30 फीसदी बढकर 12183.02 अंक पर तथा स्मॉलकैप 2.0 प्रतिशत उठकर 12027.70 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 1974 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 20365 बढत में और 594 गिरावट में रहे जबकि 164 में कोई बदलाव नहीं हुआ। आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 456 अंक और निफ्टी 148 अंक ऊपर
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें