पटना 24 नवम्बर, जाने माने सिने अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर एप के माध्यम से कराये गये सर्वेक्षण के आंकड़ों की सत्यता पर सवाल खड़े करते हुए इसे निहित स्वार्थ से जुड़ा बताया है। श्री सिन्हा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ लोग मूर्खों की दुनिया में जीना बंद कर दें। लोगों को हो रही तकलीफों को समझें। निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए कराये गये सर्वे और प्लांटेड स्टोरी को अब बंद करो। इसकी गहराई में जाना होगा। उन्होंने ट्वीट में कहा कि गरीबों, पीड़ितों, शुभचिंतकों, मतदाताओं, समर्थकों और महिलाओं के दर्द को समझना जरूरी है।” शॉटगन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा ,“ देश की माताओं और बहनों के द्वारा विशेष परिस्थितियों के लिए कई सालों में जमा की गयी राशि को कालेधन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। हालांकि शॉटगन ने इनमें से कुछ ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए लोगों की राय मांगी थी जिसमें 93 प्रतिशत लोगों ने नोटबंदी को सही माना था । हालांकि ट्वीट में शॉटगन ने न तो प्रधानमंत्री का नाम लिया है और न ही उनकी ओर से एप के माध्यम से कराए गए सर्वे का। इसके बावजूद शॉटगन के ट्वीट से ऐसा लगता है कि उनका निशाना सर्वे ही था जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश के करीब 95 प्रतिशत लोग नोटबंदी के समर्थन में है। इससे पहले नोटबंदी को लेकर शॉटगन अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री के निर्णय की तारीफ चुके हैं।
गुरुवार, 24 नवंबर 2016
Home
बिहार
राजनीति
नोटबंदी पर शत्रुघ्न का केन्द्र पर हमला , मां-बहनों की कमाई को काले धन से जोड़ना ठीक नहीं
नोटबंदी पर शत्रुघ्न का केन्द्र पर हमला , मां-बहनों की कमाई को काले धन से जोड़ना ठीक नहीं
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें