काेउलून, 25 नवंबर, विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गयी भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुये यहां चल रहे हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। चाइना ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतकर हांगकांग पहुंची सिंधू ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की शियाउॅ लियांग के खिलाफ हालांकि कड़ा संघर्ष किया। लेकिन अंतत: एक घंटे 19 महीने के कड़े मुकाबले के बाद उन्होंने 21-17 21-23 21-18 से जीत दर्ज कर ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता और गुरूवार को ही विश्व रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 10 में वापिस शामिल हुईं भारतीय खिलाड़ी का 32वीं रैंकिंग की लियांग के खिलाफ अब करियर रिकार्ड 3-0 का हो गया है। हालांकि हैदराबादी खिलाड़ी के लिये जीत की राह आसान नहीं रही और पहले गेम में 8-8 और 10-10 की बराबरी के बाद उन्होंने 21-17 से गेम जीता। दूसरे गेम में सिंधू लेकिन अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं और लियांग ने कड़ी चुनौती पेश कर सिंधू को 3-3 पर और फिर 12-12 पर पकड़ा। सिंधू ने लगातार चार अंक लिये और 16-12 से बढ़त बनाई। लेकिन लियांग ने 18-18 पर बराबरी कर ली। दोनों में फिर एक एक अंक के लिये संघर्ष हुआ लेकिन 21-21 के स्कोर पर बराबरी के बाद लियांग ने तीन अंक लेकर 23-21 से गेम जीत स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में भी मुकाबला रोमांचक रहा और 5-5 की बराबरी के बाद सिंधू 9-15 से पिछड़ गयीं। लेकिन अनुभवी भारतीय खिलाड़ी ने लगातार सात अंक लेकर 16-16 पर लियांग को पकड़ा और आखिर में फिर तीन अंक लेकर 21-18 से गेम और मैच निपटा दिया।
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
सिंधू कड़े संघर्ष के बाद सेमीफाइनल में
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें