नाभा. 27 नवंबर, पंजाब में पटियाला जिले की नाभा हाई सिक्योरिटी जेल पर आज सुबह दो कारों से पुलिस की वर्दी में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया जिसके बाद जेल में बंद आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटा समेत छह कुख्यात अपराधी फरार हो गये। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुये एडीजीपी जे एम के तिवारी को निलंबित कर दिया गया है तथा जेल अधीक्षक तथा एक उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पांचाें अपराधियों की पहचान अमनप्रीत टोडा, विक्की गोडर, विक्रमजीत बीका, गुरप्रीत और नीटू दयोल की गयी है। गैंगस्टर दो कारों से पुलिस वर्दी में आये थे और अपने एक साथी को फर्जी कैदी बनाकर हथकड़ी पहना रखी थी ताकि किसी को उन पर शक न हो। सभी अपराधी जेल के मुख्य द्वार में घुसे और जेल के सभी कर्मचारियों को हथियारोें के बल पर काबू करके दूसरे द्वार को खुलवा कर अपने साथियों तक पहुंच गये। जहां उनके साथी पहले से ही तैयार बैठे थे। सभी बदमाश सौ राउंड हवाई फायर करते हुये साथियों के साथ भाग गये। इस मामले में गृह मंत्री सुखबीर बादल तथा पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोडा के बीच आपात बैठक जारी है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुये एडीजीपी को निलंबित कर दिया गया है तथा जेल अधीक्षक तथा एक उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। पंजाब तथा उसे लगी पाकिस्तानी सीमा और पड़ोसी राज्यों के आसपास हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बदमाशों की तलाश में स्वात की टीम को लगाया गया है। सघन तलाशी अभियान जारी है।
रविवार, 27 नवंबर 2016
पंजाब में जेल पर हमला, केएलएफ सरगना समेत छह कैदी फरार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें