पुराने नोटों की अदला-बदली बंद होने के बाद कतारें छोटी हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 नवंबर 2016

पुराने नोटों की अदला-बदली बंद होने के बाद कतारें छोटी हुई

small-que-in-note-exchange
नयी दिल्ली 25 नवंबर, नोटबंदी के बाद 500 आैर 1000 के पुराने नोटों की अदला -बदली 24नवंबर से बंद करने के फैसले के बाद आज यहां बैंकों में कतारें अपेक्षाकृत छोटी हो गयीं तथा कई एटीएम में पैसे खत्म होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा । शहर में आज अधिकांश एटीएम काम कर रहे थे लेकिन 100 और 500 रुपये के छाेटे नोट कुछ ही एटीएम से निकल रहे थे। एटीएम में पैसे खत्म होने से लोग निराश लौटते देखे गये । कुछ बैंकों में भी नकदी खत्म हो जाने से सिर्फ पुराने नोट जमा करवाने वाले ही कतार में खडे थे । द्वारका में इलाहाबाद बैंक के एक ग्राहक ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने नोट देने से यहकर इंकार कर दिया कि नकद समाप्त हो गया है । संसद मार्ग स्थित बैंकों में लाइन छोटी थी। इसी इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगी थी क्योंकि यहां से 100, 500 और 2000 रुपये के नोट निकल रहे थे । केंद्र ने आठ नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर करने के बाद कल पुराने नोटों की अदला -बदली बंद करने का फैसला किया था। सरकार का कहना था कि अब लोग कम अदला -बदला कर रहे हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं: