नयी दिल्ली 27 नवम्बर, कांग्रेस ने आज कहा कि वह काला धन पर अंकुश लगाने का समर्थन करती है लेकिन मोदी सरकार का नोटबंदी का निर्णय काले धन पर अंकुश लगाने के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक पैंतरेबाजी के तहत उठाया गया कदम है। कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने आज संवाददताओं से कहा,“ यह तीन कारणों से राजनीतिक पैंतरेबाजी है। पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘धमाके’ में विश्वास करते हैं , दूसरा उन्होंने यह देख लिया था कि उत्तर प्रदेश चुनाव में उनकी पार्टी की बुरी हालत होने वाली है और तीसरा वह काले धन के मोर्चे पर कुछ ठोस कदम नहीं उठा सके हैं। ” प्रधानमंत्री विदेशों में जमा काले धन को वापस नहीं ला सके तो उन्हें यह दिखाना था कि वह भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसा राजनीतिक कदम है जिसके कारण लोगों को आर्थिक मोर्चे पर दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। देश की अर्थव्यवस्था 6 से 7 प्रतिशत की दर से बढ रही थी इसलिए इस कदम की जरूरत नहीं थी। सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को नगदी रहित लेन देन में बदलना चाहती है लेकिन इस देश में केवल दो प्रतिशत लोग ‘ प्लास्टिक मनी’ का इस्तेमाल करते हैं इसलिए यह संभव नहीं है। केवल कार्ड के आधार पर लेन देन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश जिसकी जनसंख्या दिन रात बढ रही है उसके लिए इस सपने को हकीकत में बदलने में लंबा समय लगेगा।
रविवार, 27 नवंबर 2016
नोटबंदी का निर्णय राजनीतिक पैंतरा: कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें