निर्माणाधीन आरा-छपरा पुल को मार्च 2017 तक हर हाल में पूरा किया जाये : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

निर्माणाधीन आरा-छपरा पुल को मार्च 2017 तक हर हाल में पूरा किया जाये : तेजस्वी

tejaswi-ask-to-finish-ara-chapra-bridge-before-2017
पटना 23 नवम्बर, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज गंगा नदी पर निर्माणाधीन आरा-छपरा पुल को हर हाल में मार्च 2017 तक पूरा कराने का निर्देश दिया । श्री यादव ने आरा में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में उत्पन्न कठिनाइयों और बाधाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया की पुल निर्माण कार्य को मार्च 2017 तक निश्चित रूप से पूरा कराया जाए । उन्होंने भोजपुर के जिला पदाधिकारी को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करा कर ज़मीन सुलभ कराने का भी निर्देश दिया। इसपर जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि भूमि अधिग्रहण के कार्य को तेजी से पूरा कर लिया जाएगा । उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिना पहुंच पथ के पुल की कोई उपयोगिता नहीं होती है इसलिए पहुंच पथ का भी निर्माण साथ ही पूरा कराया जाये । उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए । यदि इसमें कोई कोताही बरती गयी तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । बैठक में विधायक सरोज यादव और अरुण यादव, पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार ,सचिव पंकज कुमार ,प्रबंध निदेशक पुल निर्माण विपिन कुमार , भोजपुर के जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार यादव के अलावा पुल निर्माण निगम के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे । 

बाद में उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह निर्माणाधीन पुल 14 किलोमीटर लंबा होगा तथा आरा की ओर से इसकी पहुंचपथ 16 किलोमीटर और छपरा की ओर से 1 किलोमीटर लंबी होगी । यह मार्च 2017 तक पूरा हो जाएगा। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 625 करोड़ रुपये है। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने बैठक कर सभी समस्याओं की जानकारी ली है और उनका निराकरण करते हुए इसके निर्माण कार्य को मार्च 2017 तक पूरा कर लेने को कहा है । उन्होंने कहा कि पहुंच पथ के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है । कृषि भूमि का मुआवज़ा भी लोग व्यवसायिक भूमि की दर से मांग रहे हैं जिसके कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ है । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी सेतु के सामानांतर दो पीपा पुल बनाये जा रहे हैं जिससे गांधी सेतु का भार कम होगा। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य में सड़क ,पुल ,पुलिया की बेहतर से बेहतर व्यवस्था हो और लोगों को यातायात में कोई कठिनाई ना हो । 

कोई टिप्पणी नहीं: