पटना 25 नवम्बर, रेलवे ने सिखों के दसवें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के मौके पर देशभर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पटना साहिब स्टेशन पर राजधानी समेत 31 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव के साथ ही पटना और पटना घाट के बीच सात जोड़ी विशेष गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अरविंद रजक ने आज यहां बताया कि 26 दिसम्बर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक पटना साहिब स्टेशन पर 31 जोड़ी रेलगाड़ियों का अस्थायी ठहराव, पटना जंक्शन और पटना घाट के बीच सात जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन के अलावा सात जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में पटना पहुंचने वाले यात्रियों के लिए पटना जंक्शन और पटना घाट के बीच विशेष डेमू ट्रेन का परिचालन होगा। श्री रजक ने बताया कि सभी डेमू ट्रेन पटना जंक्शन से खुलकर राजेन्द्र नगर , गुलजार बाग , पटना साहिब होते हुए पटना घाट तक जायेगी। इसके अलावा 13241/13242 बांका-राजेन्द्रनगर-बांका एक्सप्रेस , 13249/13250 पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस , 13233/13234 राजगीर-दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस , 13235/13236 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस, 22351/22352 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस , 13245/ 13246 राजेन्द्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस और 13247/13248 राजेन्द्रनगर-गुवाहाटी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़े जायेगे। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा हावड़ा-नई दिल्ली अप/डाउन राजधानी एक्सप्रेस , शालीमार- पटना अप/डाउन दुरंतो एक्सप्रेस , आनंद विहार-जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस और भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस का पटना साहिब में अस्थाई ठहराव दिया गया है। वहीं हावड़ा से दिल्ली ,जयनगर से मुंबई ,राजगीर से वाराणसी , हावड़ा से इलाहाबाद के बीच चलने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों का 26 दिसम्बर से 15 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
शनिवार, 26 नवंबर 2016
प्रकाश पर्व पर राजधानी समेत कई प्रमुख ट्रेने रूकेंगी पटना साहिब
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें