अंकारा 25 नवम्बर, ईरान के उत्तरी पश्चिमी प्रांत सेमनान में आज दो ट्रेनों की टक्कर में 31 लोगों की मौत हो गयी, इसमें हताहतों की संख्या में अभी आैर बढाेत्तरी हो सकती है। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने पटरी से उतरी चार बोगियों की फुटेज जारी की है जिसमें दो बोगियों जलती हुयी दिखाई दे रही है। ईरान के रेड क्रीसेंट के प्रवक्ता मुस्तफा मोर्ताजवी ने बताया कि दमकल कर्मी आग पर काबू करने में लगे हुये है। यह हादसा राजधानी तेहरान के पूर्व में करीब 400 किलोमीटर दूर शाहरौद शहर के हफ्तखाँ स्टेशन पर हुआ। सेमनान के गवर्नर मोहम्मद रेजा खब्बाज़ ने संवाद समिति फार्स को बताया कि मृतकों की संख्या 31 तक पहुंच गयी है और इस संख्या के बढ़ने की आशंका है। फार्स ने बताया कि कम से कम 52 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी यह नहीं पता चला है कि ट्रेनों में कितने यात्री सवार थे लेकिन फार्स के अनुसार 100 यात्रियों को बचाया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है लेकिन कहा जा रहा है कि एक चलती ट्रेन के स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से टकरा जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
ईरान में दो ट्रेनों की टक्कर में 31 मरे
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें