जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आज
क्ंिलटन हेल्थ ऐक्सेस इनीशियेटिव परियोजना के अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 26 नवम्बर को किया गया है। कार्यशाला कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि क्ंिलटन हेल्थ ऐक्सेस इनीशियेटिव के सहयोग से जिले में कुपोषण एवं एनीमिया की रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में एकीकृत बाल विकास सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग के अलावा जिले मंे कार्यरत स्वंयसेवी संस्थाओं के समन्वित सहयोग से परियोजना का संचालन किया जाएगा।
विद्यार्थियों के लिए छात्रगृह योजना
पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रगृह योजना लागू की गई है। योजनातंर्गत जिला मुख्यालय छोड़कर अन्य तहसीलों में अध्ययन हेतु कम से कम पांच विद्यार्थी सामूहिक रूप से किराए के भवन में रहकर अध्यापन कार्य कर रहे है तो उन्हें पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से भवन मालिक को किराया भुगतान किया जाएगा। विद्युत व्यय की राशि संबंधित छात्रों द्वारा अनुपातिक रूप से वहन की जाएगी। किराया भवन में पेयजल सुविधा का दायित्व भवन मालिक का होगा। अतः पिछडा वर्ग के ऐसे छात्र जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वे सभी पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आवेदन देकर छात्रगृह योजना का लाभ ले सकते है।
फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण दस दिसम्बर को
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2015 में सोयाबीन फसल में हुए नुकसान की फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र किसान सम्मेलन में प्रभारी मंत्री के द्वारा वितरित किए जाएंगे। किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि सम्मेलन पूर्व में तीस नवम्बर को कृषि उपज मंडी विदिशा में आयोजित किया जाना था जो अपरिहार्य कारणों से अब दस दिसम्बर को आयोजित किया गया है।
कारण बताओं नोटिस
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने मेसर्स विक्र्रेता महेश सेल्स ऐजेन्सी बस स्टेण्ड विदिशा तथा मेसर्स निर्माता गुजरात इन्सेक्टीसाइड लिमिटेड अंकलेश्वर गुजरात को कारण बताओं पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उल्लेख है कि पूर्व उल्लेखित सेल्स ऐजेन्सी से निर्माता कंपनी का कीटनाशी औषधी का नमूना लिया गया था। जिसे पौध संरक्षण प्रयोगशाला फरीदाबाद हरियाणा को विश्लेषण हेतु प्रेषित किया गया था। प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर औषधी प्रोफेनोफास 50 प्रतिशत ईसी बेच नम्बर पीआरओ 061 सीइएक्स निर्माता तिथि चार जुलाई 15 ब्रांड अमानक का पाया गया है। संबंधितों को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की मियांद दस दिन की दी गई है।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 29 को हिरनई में तैयारियों संबंधी बैठक आज
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन विदिशा तहसील के ग्राम हिरनई में 29 नवम्बर को किया गया है। आयोजन पूर्व तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक एसडीएम श्री आरपी अहिरवार की अध्यक्षता में शनिवार 26 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से उनके चेम्बर में आयोजित की गई है। संबंधित विभागों के अधिकारियों से समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है।
दौड़कर स्वच्छता का संदेश दिया
स्वच्छता कार्यक्रम के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्धेश्य से निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि स्वच्छता कार्यक्रम जन आंदोलन के रूप में परणीत हो सकें। हमारा विदिशा स्वच्छ विदिशा के तहत आज शुक्रवार को स्वच्छता का संदेश देने के लिए दौड का आयोजन किया गया था। दौड माधवगंज से शुरू हुई और नगर के प्रमुख मागों से होते हुए श्रीरामलीला में सम्पन्न हुई। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे, समस्त पार्षदगणों के अलावा निकाय का समस्त अमला, गणमान्य नागरिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चो ने सहभागिता निभाई। मुख्य नगरपालिका श्री धाकरे ने बताया कि शनिवार को भी स्वच्छता का संदेश देने के लिए दौड का आयोजन किया गया है दौड दुर्गानगर चैराहा से प्रारंभ होगी। उन्होंने नगर के सभी गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया कि वे हमारा विदिशा स्वच्छ विदिशा के महती कार्य में अपना योगदान बढ़ चढ़कर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें