माेहाली, 25 नवम्बर, भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने ऊपर लगे गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह महज सीरीज से उनका ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है और उसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निर्णय से ऊपर समाचार पत्र का कोई लेख नहीं हो सकता। कोहली ने शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ मुझ पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप सिर्फ ध्यान सीरीज से हटाने के लिए किया गया है। मेरे लिए आईसीसी के निर्णय से ऊपर किसी समाचार पत्र का कोई लेख नहीं हो सकता है। मैंने समाचार पत्र नहीं पढ़ा है जो पांच दिन बाद इस तरह की घटनायें होने की बात कह रहे हैं। इसपर मुझे हंसी आती है।” गौरतलब है कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब ब्रिटिश समाचार पत्र ने विराट को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान गेंद पर कुछ पदार्थ लगाते दिखाया था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक पांच दिनों के अंदर ही मेहमान टीम और मैच रेफरी के द्वारा इसकी शिकायत की जानी थी लेकिन किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं की। आईसीसी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुकी है।
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
ध्यान भटकाने के लिए लग रहे मुझ पर आराेप : विराट
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें