पणजी 27 नवंबर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारत कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहा है लेकिन अगर दुश्मन ने उकसाया तो हम उनकी ‘आंख निकालने’ में भी पीछे नहीं हटेंगे। श्री पर्रिकर ने यहां से 20 किलोमीटर दूर अलदोना विधानसभा क्षेत्र में कल रात एक रैली को संबोधित करते हुये कहा “ हम युद्ध शुरु नहीं करना चाहते, लेकिन किसी देश ने अगर भारत की तरफ आंख उठा कर भी देखा तो सरकार के पास इतनी ताकत है कि हम उनकी आंखें बाहर निकाल कर उनके हाथों में रख सकें। रक्षामंत्री ने कहा “ पिछले तीन दिनों से सीमा पर शांति है क्योेेकि अगर हमारे ऊपर अगर एक बार हमला हुआ तो हमने दो बार उसका जवाब दिया । हम जैसे को तैसा और ईंट का जवाब पत्थर से दे रहे है। जब उन्हें इसका अंदाजा हुआ तो वे हमारे पास आये और जवाबी कार्रवाई रोकने को कहा। ” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह तैयार है। जब से वह रक्षा मंत्री बने हैं, पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारी सेना ने उन्हें घर में घुस कर मारा है, जो अतीत में संभव नहीं था। इस मौके पर केन्द्रीय आयुष मंत्री,गाेवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर,उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा और अन्य व्यक्ति मौजूद थे।
रविवार, 27 नवंबर 2016
जरुरत हुई तो दुश्मन की ‘आंख निकालने’ में भी संकोच नहीं : पर्रिकर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें