विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी)

शहीदो की स्मृति में मौन धारण तीस को

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौनधारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा कलेक्टेªट प्रागंण में प्रातः 11 बजे से दो मिनिट का मौन धारण  शहीदों को श्रद्धांजलियां अर्पित की जाएगी। दो मिनिट का मौन धारण शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना जहां कही व्यावहारिक हो, सायरन बजाकर दी जाएगी और नागरिकों से आग्रह किया गया कि सायरन की आवाज सुनकर प्रत्येक व्यक्ति अपने कमरे में अथवा उस स्थान पर जहां वह हो, अकेले खडे़ होने की बजाए सभी व्यक्ति एक ही स्थान पर इकटठे होकर मौन के लिए खडे हो सके तो यह और भी कारगर तथा प्रभावशाली होगा। स्कूलों और महाविद्यालयों में सायरन की जगह घंटी बजाकर संबंधितों को मौन धारण हेतु उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते है। कलेक्टर श्री सुचारी ने आमजनों से आग्रह किया कि वे स्वतंत्रता सेनानियों को दो मिनिट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि जरूर अर्पित करें।

एडीआर सेन्टर भवन का लोकार्पण आज, कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से

जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित एडीआर सेन्टर भवन (वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र) का लोकार्पण कार्यक्रम 29 जनवरी रविवार की प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विभावरी जोशी ने बताया कि न्यायमूर्ति सुश्रुत धर्माधिकारी पोर्टफोलियो जज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल श्री मनोहर ममतानी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सदस्य सचिव श्री दिनेश कुमार नायक के अलावा विदिशा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहेंगे।

संविदा शिक्षकों के लिए कोचिंग एक फरवरी से 

संविदा शाला शिक्षक वर्ग पद पर जिले के अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवक चयनित हो इसके लिए नई रोशनी एक पहल में विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है। विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि नई रोशनी एक पहल में विषय विशेषज्ञों द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-दो एवं तीन की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा एक फरवरी से शुरू की जाएगी। पंजीयन हेतु बरईपुरा स्कूल में संचालित नई रोशनी एक पहल में सम्पर्क किया जा सकता है। 

सफलता की कहानी : कुपोषण से विमुक्ति में स्नेह सरोकार  

vidisha-news
जिले में कुपोषित बच्चों को स्नेह सरोकार कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों के द्वारा गोद लिया गया है जिसके आशातीत परिणाम परलिक्षित होने लगे है।  ग्राम पंचायत बिछिया के सचिव मचल सिंह ने ग्राम मंे संचालित आंगनबाडी में दर्ज हेमन्त सिंह की दो बेटियां नेहा और निधि को स्नेह सरोकार कार्यक्रम के तहत गोद लेकर उनकी देखरेख और उन्हें विशेष पोषण आहार स्थानीय संसाधनों के माध्यम से गोदकर्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया। गोदकर्ता मचल सिंह के प्रयासों से दोनो कुपोषित बच्चियां आंगनबाडी केन्द्र पर नियमित आने लगी उनकी देखभाल और खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा। कुपोषित बच्चियों को एनआरसी में भर्ती कराने हेतु बच्चियों के मां-बाप को समझाईंश दी गई किन्तु तैयार नही होने के कारण ग्राम के सचिव श्री मचल सिंह ने अपने स्तर पर हेमन्त सिंह को समझाया और उन्हें एनआरसी मंे मिलने वाली सुविधाओं को बताया। इसके पश्चात् मचल सिंह के प्रयास सार्थक हुए और हेमन्त सिंह अपनी दोनो बच्चियों को एनआरसी में भर्ती कराया। लगातार देखरेख के परिणाम परिलिक्षित हुए और दोनो बच्चियां सामान्य वजन की श्रेणी में आ गई। मचल सिंह के प्रयासों के परिणाम स्वरूप दोनो बच्चियां सामान्य श्रेणी में आ जाने पर आंगनबाडी केन्द्र में मचल सिंह का सम्मान विभाग के द्वारा किया गया।  

एक मुश्त समझौता योजना फरवरी तक

जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक में एक मुश्त समझौता योजना लागू की गई है जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी। इस योजना मेें बैंक के ऋणी कृषकों से मूलधन की राशि जमा करने को कहा गया है। नियत अवधि तक यदि मूलधन की राशि जमा कराई जाती है तो सम्पूर्ण ब्याज एवं वसूली प्रभार की छूट दी जा रही है। जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित विदिशा के महाप्रबंधक श्री एमके जैन ने बताया कि भूमि विकास बैंक के ऋणधारी आठ हजार सात सौ छह कृषक उक्त योजना का लाभ समय सीमा में उठा सकते है। पूर्व उल्लेखित कृषकों से 4983.42 लाख मूल राशि की वसूली की जानी है।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने नटेरन तहसील के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। ग्राम सोमवारा की श्रीमती शाहिदाबी की मृत्यु खदान से मिट्टी खोदते समय मिट्टी में दबने से हो जाने कारण मृतिका के पति श्री पीरअली को चार लाख रूपए की तथा ग्राम खैरई के मनमोहन की सड़क दुर्घटना मेें अज्ञात वाहन से मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती अनीता शर्मा को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद तोषण स्कीम के तहत जारी कर दी है।

पल्स पोलियो अभियान आज

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 29 से 31 जनवरी के मध्य आयोजित किया गया है। अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष के 235973 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैै। जिले में कुल 1695 बूथ बनाए गए है। 3390 टीकाकरणकर्मी नियुक्त किए गए है। पहले दिन बूथों पर दवा पिलाई जाएगी शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। अभियान के निरीक्षण के लिए 193 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभांरभ कार्यक्रम रविवार की प्रातः आठ बजे जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं: