नवादा 28 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प दुहराते हुए आज कहा कि प्रदेश के विकास को केन्द्र में रखकर लिये गये सात निश्चय के पूर्ण होते ही सूबे की तस्वीर बदल जायेगी। श्री कुमार ने आज यहां निश्चय यात्रा के क्रम में जिले के नेमदारगंज पंचायत के सुपौल गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चय यात्रा का उदेश्य जमीनी सच्चाई से अवगत होना है। नई चीजों को लागू करने में जो कठिनाई आती है उसकी जानकारी यात्रा से मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सात निश्चय कार्यक्रम तय किये गये हैं, जिसका क्रियान्वयन भी प्रारंभ कर दिया गया है। इन निश्चयों के पूरी तरह से लागू होने पर बिहार की तस्वीर बदल जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित सात निश्चय कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 35 फीसदी आरक्षण देकर पहला निश्चय को पूरा कर दिया गया है जबकि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और पढ़ाई के लिए कार्यक्रम लागू करने के साथ ही शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। सात निश्चत के तहत राज्य में जितने भी संस्थान खोले जाने हैं उसके लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। इन निश्चयों में चार ऐसे निश्चय है जो सभी के लिए है। हर घर नल का जल, हर घर में शौचालय, हर घर में बिजली का कनेक्शन और हर घर में पक्की गली और नाली का निर्माण का लक्ष्य है।
श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी का कानून पहले से था लेकिन उन्होंने पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया। शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला में दो करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान था लेकिन चार करोड़ लोगों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि शराबबंदी से नशाबंदी तक माहौल ऐसा बनाना है कि पूरा बिहार शराबमुक्त और नशामुक्त हो जाये। पहले शराब से पांच हजार करोड़ रुपये का राजस्व आता था लेकिन उसकी चिंता नही है। सरकार के खजाने में जितना भी आता था लेकिन बिहार के लोग शराब में उससे कहीं अधिक दस हजार करोड़ रुपये खर्च कर देते थे। गुजरात जैसे राज्यों में पहले से शराबबंदी थी। लेकिन, जिन राज्यों में नही थी वहां भी माहौल बनने लगा है। मुख्यमंत्री ने सुपौल को खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किया। इस गांव में एक हाई स्कूल खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहले हर जिले में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की योजना थी लेकिन अब एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की योजना है। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी. के. ठाकुर, जिलाधिकारी मनोज कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने नवादा में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें