- नामांकन शुल्क लिए जाने का किया विरोध, छात्राओं ने किया RPM प्राचार्या का घेराव।
पटना सिटी. आज दिनांक 28 जनवरी 2017 को RPM महाविद्यालय, पटना सिटी में आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के बैनर तले छात्राओं ने हंगामा प्रदर्शन कर RPM प्राचार्या सुशीला दास का घेराव किया। ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा पूरे बिहार में छात्राओं छात्रों का निःशुल्क नामांकन बिहार के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में होना है। जबकि RPM महाविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय के अन्तर्गत ग्रेजुएशन पार्ट-I II एवं III के नामांकन में 1652 रु॰ नामांकन शुल्क वसूला जा रहा था। घेराव प्रदर्शन के बाद छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्या सुशीला दास से मिला जिसमें कि काउण्टर पर बैठे कर्मचारी भोला जी द्वारा गड़बड़ी की बात सामने आई। उन्हांने तत्काल नोटिस निकालकर नामांकन निःशुल्क लेने का निर्देश दिया तथा जिन छात्राओं से पैसा वसूला गया है उन सभी छात्राओं को 15 फरवरी 2017 से पैसा लौटाया जाएगा। सभी छात्रा रसीद लेकर आयेंगे, इसके बाद पैसा वापस किया जाएगा। वार्ता के बाद छात्राओं ने बैठक कर 15 सदस्यीय त्च्ड काॅलेज इकाई का गठन किया जिसमें प्रियंका कुमारी को सचिव, रंजना कुमारी को अध्यक्ष तथा रासदा को कोषाध्यक्ष चुना गया। कमिटी में प्रीति, ज्योति कुमारी, पूजा, गुड़िया, प्रिया, निशा, जूली आदि प्रदर्शन में मुख्य रूप से ।प्ैथ् के राष्ट्रीय छात्रा सह संयोजक आरती कुमारी, जिला सचिव सुशील उमाराज, जिला सह सचिव साजन झा, महानगर इकाई के बिरजुन भारती, हरेन्द्र कुमार, के साथ सैकड़ों छात्राएँ मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें