मुंबई, 30 जनवरी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में मेजबान देश को आस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लेनी चाहिए। स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले महीने भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 23 से 27 फरवरी तक पुणे में, दूसरा चार से आठ मार्च तक बेंगलुुरु में, तीसरा 16 से 20 मार्च तक रांची में और चौथा 25 से 29 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा। सचिन ने सोमवार को कहा, “आस्ट्रेलियाई टीम एक मजबूत टीम है आैर भारत को उसे कम करके नहीं आंकना चाहिए। हालांकि भारतीय परिस्थितियों में खेलना मुश्किल होगा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी यह बात जानते हैं। जिस तरह से भारतीय टीम मौजूदा समय में खेल रही है उससे यह उनके लिए प्रशंसनीय बात है। लेकिन आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते।” आस्ट्रेलिया को 2000-01 में भारत दौरे पर 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हाल के समय में एशिया में कंगारूओं का प्रदर्शन टेस्ट में निराशाजनक रहा है। आस्ट्रेलिया को गत वर्ष श्रीलंका ने अपने घर में 3-0 से शिकस्त दी थी। पूर्व दिग्ग्ज क्रिकेटर ने कहा, “मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी टीम अपनी बेहतरीन तैयारी करेगी और जब प्रदर्शन करना होगा, तो अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम से निपटना मुश्किल होगा और हमेशा से ही ऐसा होता रहा है, लेकिन मुझे भारतीय टीम पर पूरा भरोसा है।”
सोमवार, 30 जनवरी 2017
आस्ट्रेलिया को हल्के में न ले भारत: सचिन
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें