लखनऊ, 28 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के घोषणा पत्र (लोक कल्याण संकल्प पत्र) को गुमराह करने वाला दस्तावेज बताते हुए कहा है कि इसमें स्लाटर हाऊस, तीन तलाक और राम मंदिर को शामिल कर भाजपा ने साबित कर दिया कि वह चुनाव को साम्प्रदायिकता की ओर ले जाना चाहती है। संकल्प पत्र जारी होने के तत्काल बाद सुश्री मायावती ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी खूब वायदे किये थे, कहा था कि विदेशों से कालाधन लाकर हर एक के खाते में 15-15 लाख रूपये देने का वायदा किया था। क्या किसी के खाते में एक पैसा गया। भाजपा सिर्फ वायदे करती है। केन्द्र सरकार ने एक चौथाई भी वायदा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा कभी धर्मिक तो कभी देशभक्ति के मुद्दे उठाकर लोगों को गुमराह करती है। सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के नाम पर नाटक कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की। उनका कहना था कि संकल्प पत्र के जरिये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी तो यांत्रिक कत्लखाने (स्लाटर हाऊस) बन्द करवाने, तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं से सर्वे कराकर उच्चतम न्यायालय में पक्षकार बनने तथा राम मंदिर का मुद्दा उछालकर भाजपा चुनाव को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश में लग गयी है। संकल्प पत्र में दलितों और पिछडों के लिए कोई खास योजना नहीं बनायी गयी है। जनता भाजपा के बहकावे नहीं आयेगी। यहां की जनता समझदार है।
शनिवार, 28 जनवरी 2017
चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है भाजपा : मायावती
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें