भाजपा का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा : समाजवादी पार्टी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

भाजपा का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा : समाजवादी पार्टी

bjp-menifesto-fraud-sp
लखनऊ 28 जनवरी, उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अाज जारी घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा की तरह जनता को झूठे सब्जबाग दिखाये है। सपने दिखाकर जनमत पाना और सत्ता मिलने के बाद गैर जिम्मेदार और संवेदनहीन व्यवहार करना भाजपा का पुराना हथियार रहा है। भाजपा ने घोषणापत्र में एक बार फिर मंदिर का मुद्दा उठाकर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया। उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन तीन तलाक के मुद्दे पर फैसले लेने की बात करना अल्पसंख्यकों के साथ धोखा है। श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा के पास उत्तर प्रदेश की जनता के लिये न तो कोई एजेण्डा है और न ही सोच हैं जबकि सूबे के मौजूदा मुख्यमंत्री पिछले पांच वर्षो से सभी क्षेत्रों के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में लगे है। सपा ने अपने घोषणा पत्र में जिस प्रकार सभी को साथ लेकर समग्र विकास की कल्पना की है। उसी रास्ते पर चलकर ही उत्तर प्रदेश विकास एवं सामाजिक सद्भाव को मजबूत कर सकता है। उन्होने कहा कि भाजपा के चरित्र से उत्तर प्रदेश की जनता परिचित है। कई राज्यों में भाजपा की सरकार होने के बाद भी इस प्रकार की किसी घोषणा का पालन नहीं हुआ। भाजपा हमेशा से ही झूठ का कारोबार करती है। किसानों के लिये जिन वायदों की भाजपा के घोषणापत्र में बात की गयी है उसकी बानगी महाराष्ट्र के भाजपा सरकार में भी देखने को नही मिली। विदर्भ में बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे है। प्रधानमंत्री जो गुजरात के 12 वर्ष मुख्यमंत्री भी थे, उन्होंने गुजरात में विकास कार्य क्यों नहीं किया। 




कोई टिप्पणी नहीं: