लखनऊ 28 जनवरी, उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अाज जारी घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा की तरह जनता को झूठे सब्जबाग दिखाये है। सपने दिखाकर जनमत पाना और सत्ता मिलने के बाद गैर जिम्मेदार और संवेदनहीन व्यवहार करना भाजपा का पुराना हथियार रहा है। भाजपा ने घोषणापत्र में एक बार फिर मंदिर का मुद्दा उठाकर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया। उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन तीन तलाक के मुद्दे पर फैसले लेने की बात करना अल्पसंख्यकों के साथ धोखा है। श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा के पास उत्तर प्रदेश की जनता के लिये न तो कोई एजेण्डा है और न ही सोच हैं जबकि सूबे के मौजूदा मुख्यमंत्री पिछले पांच वर्षो से सभी क्षेत्रों के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में लगे है। सपा ने अपने घोषणा पत्र में जिस प्रकार सभी को साथ लेकर समग्र विकास की कल्पना की है। उसी रास्ते पर चलकर ही उत्तर प्रदेश विकास एवं सामाजिक सद्भाव को मजबूत कर सकता है। उन्होने कहा कि भाजपा के चरित्र से उत्तर प्रदेश की जनता परिचित है। कई राज्यों में भाजपा की सरकार होने के बाद भी इस प्रकार की किसी घोषणा का पालन नहीं हुआ। भाजपा हमेशा से ही झूठ का कारोबार करती है। किसानों के लिये जिन वायदों की भाजपा के घोषणापत्र में बात की गयी है उसकी बानगी महाराष्ट्र के भाजपा सरकार में भी देखने को नही मिली। विदर्भ में बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे है। प्रधानमंत्री जो गुजरात के 12 वर्ष मुख्यमंत्री भी थे, उन्होंने गुजरात में विकास कार्य क्यों नहीं किया।
शनिवार, 28 जनवरी 2017
भाजपा का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा : समाजवादी पार्टी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें