भाजपा का वायदा राममंदिर, गोहत्या, तीन तलाक, किसानों की कर्ज़ माफी, अपराध मुक्त समाज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

भाजपा का वायदा राममंदिर, गोहत्या, तीन तलाक, किसानों की कर्ज़ माफी, अपराध मुक्त समाज

bjp-nnouncement-for-up
लखनऊ, 28 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिये अपने चुनावी वादों में तीन तलाक, गो हत्या बंदी और राममंदिर के मुद्दों पर हिन्दू और मुसलमानों दोनों समुदायों की भावनाओं को सहलाया और किसानों का पूरा ऋण माफ करके उन्हें भविष्य में शून्य ब्याज पर कर्ज़ दिलाने, मज़दूरों को दो लाख रुपये का बीमा देने, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों एवं माफियाराज से मुक्ति दिलाने एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था का वादा किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज पार्टी के चुनावी पत्र “लोक कल्याण संकल्प पत्र -2017” जारी किया। पार्टी के पुराने ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे के अनुरूप तैयार इस दस्तावेज़ में हर तबके गरीब एवं वंचित व्यक्ति के लिये योजनाओं को पिटारा खोल दिया। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में भाजपा जातिवाद और परिवार की राजनीति को ‘मृत्युदंड’ देकर ‘पॉलिटिक्स विद परफॉर्मेन्स’ का आगाज़ करेगी और 300 से अधिक सीटें जीत कर अब तक की सबसे मज़बूत सरकार बनायेगी। श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता धोखेबाज़ी और विश्वासघात की राजनीति से मुक्ति पाना चाहती है और भाजपा का संकल्प पत्र इसी दृष्टिकोण से युवाओं, अन्नदाताआें, बहनों एवं माताओं, बुज़ुर्गों के लिये क्या करने की इच्छुक है, इसकी योजना पेश करता है। श्री शाह ने इस मौके पर हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों समुदायों की कमज़ोर नस को स्पर्श करते हुए ‘तीन तलाक’ तथा गोहत्या बंदी एवं अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिये उनकी भावनाओं के अनुरूप सक्रियता से आगे बढ़ने का भी वादा किया। उन्होंने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने पर सरकार ‘संवैधानिक तरीकों से’ राममंदिर निर्माण जल्द से जल्द कराने के लिये प्रयत्नशील रहेगी। श्री शाह ने मुसलमान महिलाआें के लिये संवेदनशील तीन तलाक के मुद्दे को छूते हुए घोषणा की कि भाजपा की सरकार बनने पर मुसलमान महिलाओं की इच्छा जानने के लिये सर्वेक्षण करायेगी और उनकी राय के अनुसार ही उच्चतम न्यायालय में पक्षकार बनकर जायेगी। उन्होंने हिन्दु शब्द का प्रयोग किये बिना कैराना एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोगों के पलायन और जनसंख्या में बदलाव का मुद्दा भी उठाया और कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर इस बारे में एक श्वेत पत्र भी लाया जायेगा जिसमें बताया जायेगा कि अब तक कितना और किस प्रकार से पलायन हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इसे रोकने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पर डाली जायेगी। भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में बिना नाम लिये ‘गो-हत्या प्रतिबंध’ के एजेंडे को भी शामिल कर लिया। उसमें कृषि विकास के बिन्दुओं में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सभी अवैध कत्लखानों को बंद करने और सभी यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगाने का भी ऐलान किया। उन्होंने दूध व्यवसायी यादव समाज पर भी डोरे डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भगवान कृष्ण के युग के समान घी और दूध की नदियां बहेंगी तथा हर चार जिलों में अमूल की तर्ज पर बड़ी डेयरी स्थापित की जायेगी। पार्टी ने ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर भी जनता से वादा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश को अराजकता, गुण्डाराज, भ्रष्टाचार और माफियाराज से मुक्ति दिलायेगी। राज्य के 22 करोड़ लोगों को सुरक्षा देगी एवं माताओं-बहनों के सम्मान को बचायेगी। उन्होंने कहा, “ यह संकल्प पत्र घोषणाओं का पिटारा नहीं बल्कि हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिम्ब है। पिछड़ेपन से ग्रस्त उत्तर प्रदेश को अब घोषणाओं की बजाय संकल्पों की जरूरत है, और हमारा संकल्प पत्र हमारे संकल्पों का ठोस दस्तावेज है। श्री शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार जवाबदेही के साथ अपने लक्ष्यों हासिल करने की दिशा करेगी। हमारा लक्ष्य प्रदेश से गुंडाराज और भ्रष्टाचार को समाप्तकर पारदर्शी एवं भयमुक्त प्रदेश बनाना है। उत्तर प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक संपन्नता, जो पिछले कुछ वर्षों से हाशिये पर है, को सुशासन की नीतियों के माध्यम से पुन: प्रतिष्ठित करना है। संकल्प पत्र में प्रदेश के सभी गरीबों तक बिना जाति और धर्म के भेद-भाव के सरकारी कल्याण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ‘गरीब कल्याण कार्ड’ जारी करने तथा इस कार्ड के ज़रिये ₹6 लाख तक का आवास ऋण रियायती दरों पर देने, युवाओं को लैपटॉप देने के साथ एक जीबी का डाटा भी मुफ्त देने, एक टास्क फ़ोर्स का गठन कर भू-माफियाओं की कब्जे से जमीनों को मुक्त कराने, अवैध खनन, भ्रष्टाचार के मामलों में स्पेशल टास्क फ़ोर्स गठित कर कठोर कार्रवाई करने, 70 लाख रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर पैदा करने, प्रदेश की 90 प्रतिशत नौकरियों को प्रदेश के युवाओं के लिए आरक्षित, 90 दिनों के भीतर सभी रिक्त पदों पर भर्ती, प्रत्येक घर के एक सदस्य को मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, शिक्षा मित्रों की रोज़गार समस्या को 3 महीनों में सुलझाने के वादे प्रमुख हैं। लखनऊ, नोएडा में मेट्रो सेवा का विस्तार, कानपुर,आगरा, इलाहाबाद, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद में मेट्रो सेवा आरंभ करने की भी बात कही गयी है। इस मौके पर मंंच पर केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा, मनोज सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी में उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सांसद योगी आदित्यनाथ और भाजपा अनुसूचित जाति माेर्चा के अध्यक्ष कौशल किशोर मौजूद थे। जबकि कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव, अनिल जैन भी मौजूद थे। श्री शाह ने बताया कि विगत एक साल में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक करोड़ से अधिक लोगों से संपर्क किया और 30 लाख से अधिक लोगों से सुझाव लिये। भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र उन्हीं सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं: