लखनऊ, 30 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अपरकास्ट और अल्संख्यक समाज के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत करते हुए संविधान में आवश्यक संसोधन किये जाने की मांग की है। सुश्री मायावती ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरक्षण विरोधी मानसिकता के तहत काम कर रही है । बसपा दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े वर्गों को मिलने वाले लगभग 50 प्रतिशत के आरक्षण में किसी भी प्रकार की कटौती या इसमें कोई छेड़छाड़ के सख़्त ख़िलाफ है। उन्होंने कहा कि सवर्ण तथा अल्पसंख्यक समाज के ग़रीबाें को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए। बसपा अध्यक्ष ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उनकी पार्टी पहले भी सवर्ण तथा अल्पसंख्यक समाज के गरीबों को आरक्षण दिये जाने के लिये केन्द्र सरकार से संविधान में संसोधन करने की माँग कर चुकी है । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कल आरक्षण के मामले के दियेे गये बयान को भ्रमित करने वाला बताते हुए सुश्री मायावती ने कहा कि शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक पिछडेपन के आधार पर दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़ों को आरक्षण दिये जाने की व्यवस्था संविधान में लागू है। आज़ादी के बाद से विभिन्न विरोधी पार्टियों ख़ासकर कांग्रेस व भाजपा की सरकारों की ग़लत नीयत, नीति और ग़लत कार्यप्रणाली के कारण गरीब लाेग उपेक्षित है । उन्होने कहा कि सवर्ण व अल्पसंख्यक समाज में भी ग़रीबी है।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
Home
उत्तर-प्रदेश
राजनीति
बसपा सवर्णों एवं अल्पसंख्यक के गरीबों को आरक्षण दिये जाने की पक्षधर :मायावती
बसपा सवर्णों एवं अल्पसंख्यक के गरीबों को आरक्षण दिये जाने की पक्षधर :मायावती
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें