मासूम बच्चियों की जिन्दगी बचाने का प्रयास है : बबिता मोडगिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

मासूम बच्चियों की जिन्दगी बचाने का प्रयास है : बबिता मोडगिल

child-abuse-movie-babita-modgil
दुनिया में ऐसे ऐसे अपराध ने जन्म ले रखा है जिसे सुनकर इंसानी अंतरात्मा काँप जाती है । मीडिया , प्रशासन और राजनेताओं द्वारा अपराध को जड़ से समाप्त कर देने के बड़े बड़े दावे निरर्थक साबित हो जाते हैं । लेकिन इंसान का स्वभाव हार नही मानता और ऐसे घिंघौने अपराध के खिलाफ जंग जारी रहती है । इस जंग में सिनेमा भी अपनी अहम् भूमिका निभाते हुए जनता में जागरूकता पैदा करता है ।  भले ही सिनेमा मनोरंजन का माध्यम होता है मगर कुछ निर्भीक साहसी फिल्मकार रीयलिस्टिक सिनेमा बनाकर जघन्य अपराधों का पर्दाफाश करते हैं । ऐसे में एक महिला फिल्मकार बबिता मोडगिल ने देश में व्याप्त बाल वेश्यावृत्ति पर 90 मिनट की डॉक्यूमेंट्री  फिल्म  ‘सडेन क्राय’ बनाकर अदम्य साहस का परिचय दिया है और इस काम को अंजाम देने में एक और जुझारू फिल्मकार पंकज पुरोहित जिन्होंने देश विदेश का भ्रमण कर नेशनल और इंटरनेशनल सिनेमा का गहन अध्ययन किया है , उन्होंने बबिता की हौसलाअफजाई किया । हिमाचल प्रदेश के अम्बा की बबिता ने दिल्ली में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद फिल्म मेकिंग की ओर अपने कदम बढाए । आयशा फिल्म के प्रोडक्शन टीम में काम कर बबिता ने फिल्म मेकिंग का अनुभव हासिल किया ।





दिमागी तौर पर सोचने को मजबूर कर देने वाली और सामाजिक कुरीतियों को परास्त कर देने वाली फिल्मों से  बबिता प्रभावित होती रही है । हॉलीवुड फिल्ममेकर कुबरिक की इंटिलेक्चुएल फिल्म और संजय लीला भंसाली की कलरफुल फिल्मों ने भी बबिता को हमेशा आकर्षित किया है ।  किताबों और समाचारों में गहरी रुचि रखने वाली बबिता को जब बाल वेश्यावृत्ति के बारे में पता चला तो वह इसे और करीब से जानने के लिए आतुर होती चली गई और कई ऐसे जगहों पर गयी जहाँ दलालों के चंगुल में फंसकर सैकड़ों मासूम बच्चियाँ दर्दनाक जीवन व्यतीत कर रही हैं इसमें सफेदपोश लोग भी लिप्त पाये गये । बच्चियों के सिसकियों के साथ बबिता का गला भी भर आया और उसने इसे फिल्म के माध्यम से समाज के सामने लाने के लिए दृढ़ संकल्प किया । इस तरह सडेन क्राई बनी । इस  फिल्म की शूटिंग के लिए बबीता और पंकज रियल लोकेशन पर जाकर कई दृश्य शूट किए जिसे देखकर दर्शक अवाक रह जायेंगे । बबीता ने अपने साहसिक प्रयास से समाज के भीतर छिपी गन्दगी को उजागर किया है और यह कहानी पूर्ण रूप से वास्तविक है । ऐसे साहसी फिल्मकार को समाज , मीडिया , प्रशासन और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं का समर्थन मिलना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: