17 वीं राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप दिल्ली वर्चस्व कायम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

17 वीं राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप दिल्ली वर्चस्व कायम

delhi-won-rope-skeeing-chaimpionship
नई दिल्ली। रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप -2017 का आयोजन महाराष्ट्र के नासिक स्थित डिविजनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स  में किया गया। रोप स्किपिंग एसोसिएशन महाराष्ट्र द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह फ़्लोरा एवं वाईस चेयरमैन भीम सैन वर्मा,उपाध्यक्ष संदीप गाड़े और कोषाध्यक्ष विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया। इस मौके पर वाईस चेयरमैन भीम सैन वर्मा ने अपने संबोधन में सभी खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के साथ साथ देश का नाम खेल माध्यम से रोशन करने का दूसरा नाम रोप स्किपिंग है। उन्होंने आयोजन समिति के सचिव संदीप गाड़े को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर यह आयोजन आने वाले दिनों में खेल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने रेफरी और स्किपिंग जज के परीक्षार्थियों को कहा कि स्किपिंग को आगे ले जाने का काम आपके कंधों पर है। आगे चलकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को तैयार आप लोगों ने ही करना है। इस मौके पर आयोजन सचिव संदीप गाड़े ने कहा कि इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत परिणाम दें रहे हैं। आगे चलकर इन्ही खिलाडियों को अंतरष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पहले दिन से ही दिल्ली के खिलाडियों ने पदकों पर कब्जा जमाकर दिल्ली का दबदबा अंत तक कायम रखा। इस मौके पर दिल्ली के मीडिया मैनेजर अशोक कुमार निर्भय, मुख्य प्रशिक्षक विवेक सोनी,अज़ीम खान,मुकुल गुप्ता,राहुल शर्मा,देवेश मांडोतिया,दिनेश नवाल,प्रिंयका शर्मा,अंकिता शर्मा,जितेंद्र यादव,दिशांत रावल,हरीश कुमार,कुमारी फलक खान समेत इस मौके खेल जगत से जुड़े प्रबुद्धजन उपस्थित थे। 




कोई टिप्पणी नहीं: