नयी दिल्ली 30 जनवरी, संसद में मोदी सरकार के ‘आर्थिक सर्वेक्षण 2017’ पेश किए जाने से एक दिन पूर्व कांग्रेस ने अपनी आेर देश की आर्थिक स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें अर्थव्यवस्था की खराब हालत दर्शायी गयी है और रोजगार के अवसर, पूंजी निवेश और पूंजी निर्माण घटने का दावा किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम ने यहां कांग्रेस के मुख्यालय में एक रिपोर्ट ‘द रियल स्टेट अाॅफ इकोनॉमी 2017- ए कम्परिहेंसिव मिड टर्म इकोनोमिक एनालिसिस अॉफ द मोदी गवर्नमेंट’ पेश करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था की वास्तविक हालत बहुत बुरी हैं और कई संकेतक दशकाें बाद सबसे खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कडा हमला बोलते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नहीं है और इस संबंध तत्काल कदम उठाने की जरुरत है। इस रिपोर्ट को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव गौडा ने तैयार किया है। डा. सिंह ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार मंदी की ओर बढ रही है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान 7.9 प्रतिशत जताया है। इसके साथ ही अन्य अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारण संस्था ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर को नकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा कि इस समय यह सोचने की जरुरत है कि अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है और इसे विकास के पथ पर लाने के लिए क्या क्या कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को विकास के रास्ते पर लाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की जरुरत है।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नही : मनमोहन
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें