कानपुर 30 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में उसकी सरकार बनने पर आलू, प्याज और लहसुन का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि आलू, प्याज और लहसुन को बेचने के लिए किसानों को दर दर भटकने के बावजूद उचित दाम नहीं मिलता। भाजपा की सरकार बनी तो इसका भी समर्थन मूल्य तय किया जाएगा ताकि किसानों को वाजिब मूल्य मिले और उन्हें अपना उत्पाद लेकर बिचौलियों के पास भटकना न पडे। श्री पाठक ने कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर गन्ने की राजनीति करने वाले नेताओं को निराशा होगी क्योंकि किसानों के बकाये का भुगतान हर हाल में 14 दिन में हो जाएगा। किसान को गन्ना चीनी मिल पर ले जाते ही 14 दिन की पोस्टडेट में चेक मिल जाएगा। किसान 14 दिन बाद चेक बैंक में जमा कर मूल्य ले सकेगा। उन्होंने कहा कि गन्ने के भुगतान के लिए पूरा रोड मैप तैयार है। अब तक के बकाये का भुगतान 120 दिन में हर हाल में करा दिया जाएगा। भाजपा कृषि और किसान को हर हाल में मजबूत करना चाहती है,इसीलिए तय किया गया है कि लघु और सीमान्त किसानों के फसली ऋण को माफ किया जाएगा। कृषि ऋण बगैर ब्याज के दिया जाएगा। बुन्देलखण्ड के किसानों के लिए विशेष योजनाएं चलायी जाएंगी। भाजपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस ने नारा दिया है कि ‘यूपी को ये साथ पसन्द है।’ दोनों पार्टियों को ये बताना चाहिए कि क्या मुलायम सिंह यादव यूपी के नहीं हैं,क्योंकि सबसे ज्यादा उन्होंने ही इस साथ को नापसन्द किया है। चुनाव में यह गठबंधन हवा में उड जाएगा क्योंकि अखिलेश यादव सरकार ने यदि जनता के बुनियादी जरुरतों वाले काम किये होते तो उन्हें गठबंधन करने की जरुरत ही नहीं पडती।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
सरकार बनी तो आलू, प्याज और लहसुन का भी तय होगा समर्थन मूल्य: भाजपा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें