श्रीनगर, 29 जनवरी, कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी और बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण घाटी को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज लगातार छठे दिन भी बंद रखा गया। राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पिछले एक सप्ताह से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। फंसे हुए वाहनों में ज्यादातर ट्रक और तेल के टैंकर शामिल हैं। राजमार्ग के बंद होने के कारण कश्मीर घाटी में आवश्यक वस्तुओं की कमी हो रही है। हालांकि, घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा था लेेकिन इसी बीच राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन और हिमस्खलन जारी रहा। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि शेर बीबी, डिगडोल, रामबान और रामसू में हुए भूस्खलन और हिमस्खलन के कारण राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण राजमार्ग पर एक पुल को भी नुकसान हुआ। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने बताया कि शैतान नल्लाह में सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि काजीगुंड से बनिहाल तक बर्फ हटा ली गई है जिसके बाद एक ओर से सड़कों को खोल दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बीआरओ और विभिन्न स्थानों पर तैनात यातायात पुलिस अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद ही राजमार्ग पर आवाजाही की अनुमति दी जायेगी। राजमार्ग पर पहले फंसे हुए वाहनों को जाने की अनुमति दी जायेगी।
रविवार, 29 जनवरी 2017
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार छठे दिन भी बंद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें