सब टीवी का नया शो इच्छाप्यारी नागिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

सब टीवी का नया शो इच्छाप्यारी नागिन

ichhapyari-nagin
नये प्रयोग करने वाला सब टीवी इस बार एक नये शो ‘इच्छा प्यारी नागिन’ का प्रसारण 27 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः00 बजे करने जा रहा है। शो में प्रियाल गौर, मिश्कत वर्मा और फरीदा दादी प्रमुख भूमिकायें अदा कर रहे हैं। कल्पनिक कहानी और रोमांचिक कारनामें परिपर्ण शो इच्छाप्यारी नागिन में धरती एवं नागिस्तान की जिंदगी और कहानियों पर आधारित हैं। शो इच्छा नाग एवं नागिनों के बारे में व्याप्त अनेक भ्रम को तोड़ने के उद्देश्य धरती पर आई है। वह बेहद चुलबुली है और इच्छाधारी नागिनों के विपरीत मददगार प्रवृत्ति की है। धरती पर इच्छा प्रताप परिवार के साथ रहती है, जो पेशे से पहलवान हैं। धरती पर रहने के दौरान वह सामाजिक जीवन और लोगों के संघर्ष, संस्कृति, नियमों और समाज के कायदों को समझती है। वह समझती है कैसे कुछ गुण समृद्ध हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों के शांतिपूर्वक अस्तित्व के लिये महत्वहीन हैं। अपनी मासूमियत और जिज्ञासु प्रवृत्ति के कारण वह इन मामलों में सवाल करती है। इन सवालों से लोगों को यह महसूस होता है कि जिंदगी कितनी अद्भुत है और हमें उन लोगों के लिये आभारी रहना चाहिये, जो हमारी जिंदगी में हमारी परवाह करते हैं तथा हमसे प्यार करते हैं। इच्छाप्यारी नागिन इच्छा के सफर की एक दिलचस्प लेकिन कारामाती कहानी है। वह खुशियां फैलाती है और लोगों को रिश्तों एवं एक-दूसरे के प्रति प्यार की अहमियत के बारे में अधिक जागरूक बनाती है। 





इस शो में प्रियाल गौर इच्छा का किरदार निभा रही हैं और उनके साथ है बबल प्रताप के रूप में मिश्कत वर्मा, जिससे इच्छा को प्यार हो जाता है। इस कहानी में दर्शक हास्य, रोमांस, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर सफर का आनंद उठायेंगे। शो के बारे में ने अनूज कपूर, ने बताया कि  ‘‘हमने हमेशा नवाचार करने और एक अलग हटकर कंटेट तैयार करने में विश्वास किया है। टेलीविजन पर इन दिनों सुपरनैचुरल कंटेंट की भरमार है और ऐसे में इच्छा एक मित्रवत्, मासूम और पूरी तरह से नुकसानरहित ‘नागिन‘ की कहानी है, जो ताजगीपूर्ण है। इतना ही नहीं, वह समाज के हित में अपनी सुपरनैचुरल शक्तियों का इस्तेमाल करती है। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को नाग एवं नागिनों पर हमारा बिल्कुल नया शो पसंद आयेगा।‘‘

कोई टिप्पणी नहीं: