हत्यारों द्वारा गांधी को याद करना उनकी विचारधारा की जीत : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

हत्यारों द्वारा गांधी को याद करना उनकी विचारधारा की जीत : कांग्रेस

its-victory-of-gandhi-ideology-when-killers-remember-him-congress
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लिए बिना उस पर तीखा हमला किया और कहा कि जिन्होंने बापू की हत्या की थी वही उन्हें अब याद कर रहे हैं और यही गांधी विचारों की बड़ी जीत है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी के आधिकारिक पेज पर ट्वीट करके एक अंग्रेजी दैनिक में फूलों की शैया पर रखे गांधीजी के शव का चित्र और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पर देशभर में प्रतिबंध लगाने संबंधी शीर्षक से छपी खबर पोस्ट की है। उन्होंने अखबार की कटिंग के साथ कैप्शन दिया है, “30 जनवरी 1948 को गांधीजी की हत्या के समय की झलकियां और उनके हत्यारे जो उन्हें आज याद कर रहे हैं। यह गांधी विचारों की जीत और उनके बताए मार्ग की सफलता है।’’ उन्होंने कहा कि हिंसा का रास्ता अपनाने और घृणा फैलाने वाले लोग उनका अनुसरण करेंगे तो इससे गांधी मार्ग और अहिंसा का विचार प्रबल होगा। पार्टी ने गांधीजी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और उन्हें नमन किया है।




कोई टिप्पणी नहीं: