नयी दिल्ली, 30 जनवरी, कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लिए बिना उस पर तीखा हमला किया और कहा कि जिन्होंने बापू की हत्या की थी वही उन्हें अब याद कर रहे हैं और यही गांधी विचारों की बड़ी जीत है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी के आधिकारिक पेज पर ट्वीट करके एक अंग्रेजी दैनिक में फूलों की शैया पर रखे गांधीजी के शव का चित्र और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पर देशभर में प्रतिबंध लगाने संबंधी शीर्षक से छपी खबर पोस्ट की है। उन्होंने अखबार की कटिंग के साथ कैप्शन दिया है, “30 जनवरी 1948 को गांधीजी की हत्या के समय की झलकियां और उनके हत्यारे जो उन्हें आज याद कर रहे हैं। यह गांधी विचारों की जीत और उनके बताए मार्ग की सफलता है।’’ उन्होंने कहा कि हिंसा का रास्ता अपनाने और घृणा फैलाने वाले लोग उनका अनुसरण करेंगे तो इससे गांधी मार्ग और अहिंसा का विचार प्रबल होगा। पार्टी ने गांधीजी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और उन्हें नमन किया है।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
हत्यारों द्वारा गांधी को याद करना उनकी विचारधारा की जीत : कांग्रेस
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें